shabd-logo

क्या प्यार करना गुनाह है ? [ समाज की दोहरी मानसिकता और खोखले मापदंड ]

28 मई 2016

1052 बार देखा गया 1052

क्या प्यार करना गुनाह है ? [ समाज की दोहरी मानसिकता और खोखले मापदंड ]

 

“क्यूँ ऐसा होता है जब दो परिंदे अपनी उड़ान एक साथ तय करने का फैसला करते हैं तो जमाना उनके पर कतरने पर आमादा हो जाता है ‘ ? क्यूँ ऐसा होता है जब दो जिस्म एक जान होना चाहतें हैं तो जमाना उनकी जान ही लेने पर उतारू हो जाता है ? क्यूँ ऐसा होता है कि दो प्यार करने वाले शख्स को समाज की अदालत में बिना किसी पैरवी के मुजरिम करार दे दिया जाता है ? मुझे तकलीफ इस बात से नहीं है कि क्या सही है और क्या गलत है, मुझे तकलीफ है समाज की दोहरी मानसिकता और खोखले मापदंडों से |

क्यूँ हर आम और खास के लिए सही और गलत की परिभाषा अलग अलग ? क्यूँ अमीर और गरीब के लिए समाज के मापदंड अलग अलग ? क्यूँ लड़का और लड़की के लिए समाज की सोच अलग अलग ?
जब आप फिल्मों में कोई प्रेम कहानी देखते हैं तो उसमें नायक और नायिका की जगह खुद को देखते हैं और उस कहानी का कोई किरदार होना चाहते हैं | उस प्रेम कहानी को आप पूरी पवित्रता और शिद्दत से स्वीकारते हैं, मगर वैसा प्रेम किसी को आपके घर में हो जाये तो आप समाज के खोखले मापदंडों की तर्ज़ पर खुद को धोका देते हैं और स्वीकार नहीं करते | कोई आम आदमी अगर छोटा सी गलती कर दे तो समाज उसे विक्षिप्त कर देता है मगर कोई सेलिब्रिटी कितना भी बड़ा गुनाह कर ले, आपका प्यार, उसकी लोकप्रियता और सम्मान उसके लिए कम नहीं होता | फिल्मों में चाहे कोई हिरोइन अश्लीलता की सारी हदें पार कर जाये आपका प्यार उसके लिए कम नहीं होता और आप उस पर जान छिडकते हैं, वहीँ अगर मोहल्ले में कोई लड़की स्लीवलेस कपडे पहनकर जाये तो उसे अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता |

अच्छा हमारे वृद्धों के पास भी प्रथाएँ [ प्रथाएँ क्या कहें कई तो कुप्रथाएँ है] और मान्यताएँ तो कई है मगर उन्हें सही सिद्द करने के लिए कोई ठोस तर्क नहीं है सिवाय इसके कि वो बड़े हैं और उन्हें जीवन का अनुभव आपसे ज्यादा है | गौर करने वाली बात ये है कि वो लोग उन कुप्रथाओं से लड़ने वाले महान लोगों को पूजते हैं [ उदहारण के लिए राजा राममोहन रॉय को ले लें ] मगर उन कुप्रथाओं को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है |

लेकिन मैं ये भी मानता हूँ कि कहीं ना कहीं बुजुर्ग और जवान पीढ़ी के बीच में जो जनरेशन गेप आया है उसके लिए युवा पीढ़ी ज्यादा जिम्मेदार हैं | कहीं ना कहीं हम अपने बुजुर्गों को राजी करने में नाकाम रहे हैं | हमने प्रेम की इतनी गन्दी तस्वीर उनके सामने रखी है कि उनका प्रेम ही पर से विश्वास उठ गया | जवान पीढ़ी ने प्रेम का मतलब ही बदल दिया और ये नहीं समझ पाई कि "प्रेम दर्शन का विषय है, प्रदर्शन का नहीं" |

पूरी जवान पीढ़ी प्रोप्रोज करने को प्यार समझती है, मगर मुहब्बत तुम कहकर बता ही नहीं सकते | "इश्क वो है जो तुम्हारी आँखों में हो और उनकी आँखें पढ़ ले" |

सवाल कई है मगर जवाब किसी का नहीं है और किसी के पास नहीं है !

Dinesh Gupta 'Din'

dinesh.gupta28@gmail.com

9923700323

http://dineshguptadin.com/

दिनेश गुप्ता 'दिन' की अन्य किताबें

1

कैसे चंद लफ़्ज़ों में सारा प्यार लिखूँ

28 जनवरी 2015
0
29
14

शब्द नए चुनकर गीत वही हर बार लिखूँ मैं उन दो आँखों में अपना सारा संसार लिखूँ मैं विरह की वेदना लिखूँ या मिलन की झंकार लिखूँ मैं कैसे चंद लफ़्ज़ों में सारा प्यार लिखूँ मैं…………… उसकी देह का श्रृंगार लिखूँ या अपनी हथेली का अंगार लिखूँ मैं साँसों का थमना लिखूँ या धड़कन की रफ़्तार लिखूँ मैं जिस्

2

दीया अंतिम आस का [ एक सिपाही की शहादत के अंतिम क्षण ]

28 जनवरी 2015
0
1
1

दीया अंतिम आस का, प्याला अंतिम प्यास का वक्त नहीं अब, हास-परिहास-उपहास का कदम बढाकर मंजिल छू लूँ, हाथ उठाकर आसमाँ पहर अंतिम रात का, इंतज़ार प्रभात का बस एक बार उठ जाऊँ, उठकर संभल जाऊँ दोनों हाथ उठाकर, फिर एक बार तिरंगा लहराऊँ दुआ अंतिम रब से, कण अंतिम अहसास का कतरा अंतिम लहू का, क्षण अंतिम

3

दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण में प्रकाशित इंटरव्यू "एक इंजीनियर का उसकी कविता के लिए जूनून"

1 फरवरी 2015
0
0
1

http://www.jagran.com/sahitya/interview-an-engineers-passion-for-his-poetry-12000532.html

4

मेरी आँखों में मुहब्बत के मंज़र है

20 फरवरी 2015
0
1
0

मेरी आँखों में मुहब्बत के जो मंज़र है तुम्हारी ही चाहतों के समंदर है में हर रोज चाहता हूँ कि तुझसे ये कह दूँ मगर लबो तक नहीं आता, जो मेरे दिल के अन्दर है मेरे दिल में तस्वीर हे तेरी, निगाहों में तेरा ही चेहरा है, नशा आँखों में मुहब्बत का, वफ़ा का रंग ये कितना सुनहरा है, दिल की कश्ती कैसे न

5

क्या प्यार करना गुनाह है ? [ समाज की दोहरी मानसिकता और खोखले मापदंड ]

28 मई 2016
0
1
0

क्या प्यार करना गुनाह है ? [ समाज की दोहरी मानसिकता और खोखले मापदंड ] “क्यूँ ऐसा होता है जब दो परिंदे अपनी उड़ान एक साथ तय करने का फैसला करते हैं तो जमाना उनके पर कतरने पर आमादा हो जाता है ‘ ? क्यूँ ऐसा होता है जब दो जिस्म एक जान होना चाहतें हैं तो जमाना उनकी जान ही लेने पर उतारू हो जाता है ? क्यूँ ऐ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए