खामोशी को चेहरे पर बयां नहीं होने देती,
सचमुच चेहरे पर मुस्कान कितनी जरूरी है,
दर्द दिलों में छुपाने की आती इसमें कला,
सचमुच मुस्कराहट कितनी जरूरी है,
कुछ इशारे में कहना जानती है मुस्कान,
सचमुच मुस्कराहट कितनी जरूरी है,
प्रेमी के दिल का हाल मुस्कान बता देती,
नज़रें झुकी और होंठों पर मुस्कान,
हां का जबाव देती है,
और दो दिलों को मिलाने का काम करती है,
सचमुच मुस्कराहट कितनी जरूरी है,
इंसान के जीवन का अनमोल गहना उसकी मुस्कान है,
जब हंसता वो खुलकर तो देता रब भी उसे छप्पर फाड़कर,
जीवन में दुख सुख चलते रहते,
पर चेहरे से मुस्कुराहट को मिटने मत देना,
फिर देखो दुख पास होकर भी दर्द का अनुभव नहीं देंगे,
और खुशियां दरवाजा खोल दस्तक देंगी,
इतना तो मुस्कान पर तू भरोसा रख,
यह तो जीवन का सबसे कीमती आभूषण है।