परिक्षाएं बच्चों की मेहनत को परखती है आगे बढ़ने का हौसला देती है जीवन में अपनी मंजिल को पाने का अवसर देती है लेकिन वर्तमान समय में चल रही पेपर लीक की प्रक्रिया ने बच्चों की मेहनत और उनको अपनी मंजिल को पाने की उम्मीद में एक रोडा पैदा कर दिया है,
अक्सर जहां देखो परिक्षा शुरू हुई नहीं, पेपर लीक की प्रक्रिया पहले से शुरू हो जाती हैं फिर परीक्षाओं को स्थिगित करना पड़ता है जिससे बच्चे अधिक तनावग्रस्त हो जाते हैं और जिसका प्रभाव उनके विकास को प्रभावित करता है,
वो परिक्षाओं को देने से डरते हैं कि कहीं फिर से पेपर लीक हो जाएगा और इसके चलते उनका भविष्य दांव पर लग जाता है और सरकार बस सख्त से सख्त कदम उठाने के सिवा कुछ कर भी नहीं पाती और जिसका परिणाम बच्चों के साल बर्बाद हो जाते हैं और उनका परिक्षाओं से विश्वास उठ जाता है।