किसी भी देश के लिए मुद्रा मायने रखता है । मुद्रा के द्वारा ही हम वो चीज पा सकते है जो हमारे पास नही है । हर व्यक्ति सभी तरह के वस्तुओं का निर्माण नही कर सकता है उसे दूसरे लोगो पर निर्भर रहना पड़ता है ।जिसमे रुपया का महत्वपूर्ण योगदान है । मुद्रा की खोज ने आदमी के जीवन को आसान कर दिया है ।पैसो के बल पर वह मन चाहे स्थान पर जा सकता है अपना व्यवसाय कर सकता है । जो वस्तु हम उत्पादन नही कर सकते या हमारे पास अधिक मात्रा में है उसे आयात व निर्यात करके प्राप्त कर सकते है ।सभी देशो की अलग-अलग मुद्राए है। भारत की मुद्रा रुपया है ।
भारत में दस रुपये तक की सिक्के मिल जायेंगे । 5,10 20,50,100,200,500 व 1000 के नोट सरकार ने जारी किये है । 2000 के नोट भी जारी किए थे जो अब कम दिखाई देते है । आम जनता सरसरी तौर पर नोट के विषय में जानते व पहचानते है यदि हुबहू नकली नोट दे दिया जाए तो वह पहचान नही सकता । इस कारण भारत में नकली नोट बनना शुरू हो जाता है । कुछ लोग मशीन की सहायता से नकली नोट छापना शुरु कर देते है। मार्केट में उसे चलाते है लोगो के पास इतना समय नहीं कि वह पहचान कर सके यदि पहचान भी ले तो फसने के चक्कर में उसे आगे खिसका देते हैं । इस तरह मार्केट में नकली नोट का कारोबार चल पड़ता है । अधिकतर 200,500 व अधिक रकम छापते हैं जो अधिक पूँजी संग्रह करे। लालच के कारण लोग इस व्यवसाय में धंसते जाते हैं ।
अधिकांश लोगो को असली नकली की पहचान नहीं है । इसमें व्यापक प्रचार और प्रसार की आवश्यकता है यह बैंक कार्यालय तक ही सीमित न रह जाए । लोग नोट के अंदर छिपे बातो को जाने।सेम्पल के माध्यम से जागरूक करना चाहिए ।
जब नकली नोट का प्रचलन ज्यादा होता है तो देश की अर्थव्यवस्था पर असर होता है । लोग उस रुपये को लेने से कतराते है । जिससे व्यापार में बाधा उत्पन्न होती है । सरकार के प्रति जनमानस का रवैया नकारात्मक होता जाता है । ऐसे में नक्सलवाद व आतंकवाद इस मौके का फायदा उठाते है देश को खोखला कर सकते है।
आरबीआई की रिपोर्ट बताती है कि 2020-21 में 2.08 लाख से ज्यादा नकली नोटों की पहचान हुई थी, जबकि 2021-22 में 2.30 लाख नकली नोट पहचाने गए थे.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2021 में 20.21 करोड़ रुपये के 3.10 लाख से ज्यादा नकली नोट जब्त किए गए थे. इससे पहले 2020 में 92.17 करोड़ रुपये के 8.34 लाख नकली नोट पकड़े गए थे. दुसरे देशो से नकली नोट आए है या छप रहे हैं ।
देश के हर नागरिक को जागरूक रहना होगा । इसके विषय में नजदीकी पुलिस को खबर करनी होगी ।