आधुनिक युग में सम्प्रेषण के साधन बढ़ गए है। विश्व के हर कोने की खबर अब लोगो तक पहुँच जाती है। भले ही टी वी कम लोग देखते हो पर मोबाइल ने पुरे विश्व को एक पटल पर ला दिया है।चैनलों की भरमार से देश दुनिया की बाते लोगो तक पहुँच जाती है। विगत दस सालो में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन मोबाइल के बिना रह नही सकता है। मोबाइल रीचार्ज में कितना खर्च कर लेता है उसे पता नही।
ओपन माइक के माध्यम से आम लोग अपनी बात रख सकता है। छोटे कलाकार जिसकी पहुँच अपने क्षेत्र से बाहर तक नही है वो भी अपनी बात रखने में कामयाब होता है। अब किसी की प्रतिभा छिप नही सकती है संचार के साधनो ने क्रांति ला दिया है।
अपनी बात लोगो तक सीधी पहुचा सकता है। यदि कोई पीड़ित है हिंसा का शिकार हो रहा है वह सीधी अपनी पीड़ा बता सकता है।
अपनी प्रतिभा अपने दोस्तो तक सीमित नहीं अब सभी जनमानस तक पहुँच सकती है। अपने आस-पास के प्रतिभा सम्पन्न लोगो की रचनाएँ ओपन माइक के माध्यम से आसानी से जनता तक सम्प्रेषण हो जाता है ।
किसी संगठन या कम्पनी अपना प्रचार प्रसार कर सकता है। चुनाव के समय अभ्यर्थी या पार्टी द्वारा अपना वादा या उद्देश्य जनता तक पहुँचा सकता है।
बिना किसी डर व झिझक के हम अपनी बात ओपन माइक के माध्यम से रख सकते है। शिक्षा हो या व्यापार सभी का सशक्त माध्यम है ।