*मित्रो,आज मेरी सरकार को 700 दिन पूरे हो गये है*
*यह है मेरी उपलब्धिया*
🔹रेल किराया लखनऊ से कानपुर 45 रूपये था आज बढोतरी के.... बाद 78 रूपये है।
🔹प्लेटफार्म टिकट 3 रूपये था और आज 10 रूपये है।
🔹98 रूपये मे 2G नेट पैक अनलिमिटेड आता था आज 2G 246 रूपये मे आता है अनलिमिटेड पहले काल रेट 30 पैसे मिनट था आज मैने 1 रूपये मिनट कर दी ।
🔹जब कच्चा तेल 119 डॉलर बैरल था और पैट्रोल 67 रूपयेलीटर था आज कच्चा तेल 30 डॉलर बैरल तो भी मै पैट्रोल 68 रूपये लीटर मे दे रहा हू।
🔹पहले दाल 70 रूपये थी और आज 120 मे ।
🔹सर्विस टैक्स 12.36% था आज 15% है।
🔹एक्साइज ड्यूटी 10% थी आज 12.36% है ।
🔹सभी उधोगपतियो की बैलेंसशीट चैक कर लें।
🔹डॉलर का रेट 58.50 था आज 68.50।
🔹100 करोड रुपये की गैससब्सिडी खत्म करवाने के लिए मुझे 250 करोड के विज्ञापन देना पड़ा।
🔹स्वच्छता अभियान का विज्ञापन 250 करोड का दिया लेकिन सफाई कर्मियों की तनख्वाह के लिए मेरे पास 35 करोड नहीं है ।
🔹किसान टीवी पर सालाना 100 करोड का खर्चा दे रहा हू क्योंकि इस चैनल के सलाहकार आधे कर्मचारी आरएसएस के किसी संगठन से है।
🔹किसानों की सब्सिडी छीनना मेरी मजबूरी है।
🔹योगा डे के लिए 500 करोड है, रामदेव को हरियाणा स्कूलो मेयोगा सिखाने के लिए सालाना 700 करोड है।
🔹स्कूलो के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिये मजबूरनप्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% की कटौती करनी पड़ी।
🔹मेरे पास कॉरपोरेट को 64000 करोड टैक्स छूट देने के लिए तो है मगर आत्महत्या कर रहे किसानों का ऋण चुकाने को 15000 करोड नहीं है।
🔹स्किल इंडिया के लिए 200 करोड का विज्ञापन बजट है मगरयुवाओं की छात्रवृति मे 500 करोड की कटौती कर दी क्योंकि वे भारत माता की जय नही बोल रहे थे।
🔹सरकार घाटे में हैं, रेलवे कीजमीनें बेचने का टेंडर पास कर दिया है क्योंकि अडानी को 22000 करोड देने है
🔹माल्या को 9000 करोड़ लोन दिये ले के भाग गया कोई बात नहीं देश के हर किसी का केवल 75 रुपया ही तो गया ।
🔹अच्छे दिन का सपना सच हो रहा है ।। ((मेरा मेरी सरकार का और पूँजीपतियों का ।।))
🙏
आप को और सही जानकारी हो तो कृपया मेरी सरकार क कामो को जनता तक पहुचाए