शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने नेपाल को हिलाकर रख दिया. इमारतें दरक गईं हैं. नेपाल की पुलिस के अनुसार भूकंप में 700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
कई लोगों के इमारतों के मलबों में दबे होने की आशंका है.
अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 थी और इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के बीच था.
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश भी हिले
भूकंप के झटके समूचे क्षेत्र में महसूस किए गए और इसका दायरा पाकिस्तान, बांग्लादेश और पड़ोसी देश भारत तक था.
नेपाल के एक मंत्री ने कहा कि भूकंप के केंद्र के आसपास ‘भारी नुकसान’ हुआ है.
नेपाल के सूचना मंत्री मिनेंद्र रिजल ने कहा, “हमें अभी कई ऐसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ज़रूरत है जो इस तरह के हालात से निपटने में सक्षम हैं.”
ऐतिहासिक धरहरा इमारत के अलावा के काठमांडू की कई इमारतें भराभरा कर गिर गईं.
इन इमारतों के मलबों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
घायलों को मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारतीय अधिकारी हालात पर नज़र रखे हुए हैं. हम अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में हैं ताकि भारत और नेपाल में प्रभावित लोगों तक पहुंचा जा सके.“