यदि आप मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए सिर्फ ऑफिसियल एप्स ही इस्तेमाल करें. इसके अतिरिक्त बैंकिंग के लिए पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कतई न करें. इसके अतिरिक्त बैंकिंग से जुड़ी इंफोर्मेशन जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, ट्रांजैक्शन पासवर्ड इत्यादि मोबाइल में कदापि सेव न करें. अपने फोन को पासवर्ड और बेहतरीन मोबाइल सिक्युरिटी एप्स से जोड़ें रखें.
फिशिंग अटैक्स (जिसमें हैकर्स विभिन्न तरीके आजमाकर आपकी सूचनाओं को चुरा लेते हैं), आइडेंटिटी थेफ़्ट (जिसमें हैकर आपकी पर्सनल सूचनाओं के आधार पर विभिन्न गलत गतिविधियाँ करते हैं), की-लॉगर्स (ऐसे सॉफ्टवेयर्स, जो आपके पासवर्ड को तब चुरा लेते हैं, जब आप लोगिन करते हैं) इत्यादि बेहद पॉपुलर टर्म्स हैं, जो आपको मुश्किल में डाल सकते हैं, यदि आप सावधानी नहीं बरतते हैं तब. इनसे बचने के लिए लोगिन-लिंक्स पर क्लिक करके कदापि न जाएं, बल्कि यूआरएल, यूजरनेम, पासवर्ड इत्यादि टाइप करके जाएं.
इसके अतिरिक्त पुरानी कहावत है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. तो आप अपने बैंक अकाउंट में अंतिम लोगिन डिटेल चेक करते रहें. बहुधा बैंक इस फैसिलिटी को उपलब्ध कराते हैं. पासवर्ड चेंज करना और कठिन पासवर्ड रखना आप जानते ही हैं. अपने अकाउंट के बैलेंस पर आप बारीक नजर रखें. बैंकिंग को कभी भी पब्लिक कंप्यूटर पर न करें, बेहद जरूरी होने प्राइवेट ब्राउज़िंग / इन्कॉग्नीटो विंडो में लोगिन करें. और हाँ! सिक्युर सर्वर पर ही लोगिन करें, जो https से शुरू होता है.
ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट-कार्ड का इस्तेमाल ठीक रहता है क्योंकि कोई फ्रॉड होने पर आप बैंक को सीधा रिपोर्ट कर सकते हैं, जबकि डेबिट-कार्ड में रियल-मनी तुरंत कट जाती है.
इसके अतिरिक्त विभिन्न एंटीवायरस सेफ बैंकिंग के लिए आपको वर्चुअल विंडो प्रोवाइड करते हैं, जहाँ आप काफी हद तक सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. इसके लिए आप एंटीवायरस कंपनी के सपोर्ट डिपार्टमेंट से बात करें.
अपने बैंक की ऑनलाइन पालिसी को एक बार समझ लेने से आपको काफी सहूलियत रहेगी. जैसे, कई बैंक अलग-अलग ट्रांसेक्शन के लिए अलग पासवर्ड रखते हैं. किसी खास अमाउंट से ज्यादा ट्रांसफर करने के लिए कई बैंकों द्वारा विशेष कोड दिया जाता है.
यदि आपके पास कई बैंकों के ऑनलाइन पासवर्ड्स हैं तो उन सभी के पासवर्ड अलग रखने की कोशिश करें.
कई बैंक अपने लॉगिन पेज पर वर्चुअल कीबोर्ड का ऑप्शन दिए होते हैं, इसका प्रयोग सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर रहता है.
इसके अतिरिक्त जो सामान्य ऑनलाइन सुरक्षा के टिप्स हैं, वह लागू होंगे ही. इसके साथ ही-
"शुभ बैंकिंग"
- मिथिलेश कुमार सिंह
Safe online banking tips in hindi by mithilesh
official banking apps, avoid public wi fi, alert with fishing, identity theft, key loggers, savdhani hati durghatna ghati, credit card shopping, anti virus window for banking, banking policy, virtual key board