नैंसी अपने बॉयफ्रेंड के साथ भारत आयी थी और यहीं उसने सतीश के साथ शादी करने का फैसला भी ले लिया. दोनों शहर के एक बड़े मंदिर में शादी करने की फोर्मेलिटीज पता करने पहुंचे थे. वहां काफी गहमागहमी थी और गेरुआधारी पुजारियों के साथ झक सफ़ेद कुरता पहने नेता टाइप के लोग भी जमा थे. किसी मुद्दे पर चर्चा चल रही थी उनके बीच...
मारा... क्राउड... गाय बीफ... पैंतालीस लाख... इतना ज्यादा
हिन्दू... मुसलमान... बेईमान... सरकार
सतीश के साथ रहने से नैंसी को ये हिंदी के कुछ शब्द ही समझ आ रहे थे. बाहर आकर उसने सतीश से पूछा ..
वाट दे आर टॉकिंग अबाउट ...
नथिंग! सतीश ने पहले तो टालने की कोशिश की, लेकिन नैंसी के ज़ोर देने पर वह इतना ही कह सका..
दे आर टॉकिंग अबाउट ह्यूमन लाइफ एंड इट्स प्राइस!
फिर कुछ नहीं पूछा नैंसी ने ...!!
Human life and its price, short story in hindi,
price, compensation, money, dadri hatya, laghukatha, kahani, mithilesh2020, hindu, muslim