सुबह निकलने से पहले ज़रा
बैठ जाता उन बुजुर्गों के पास
पुराने चश्मे से झांकती आँखें
जो तरसती हैं चेहरा देखने को
बस कुछ ही पलों की बात थी
________________
लंच किया तूने दोस्तों के संग
कर देता व्हाट्सेप पत्नी को भी
सबको खिलाकर खुद खाया या
लेट हो गयी परसों की ही तरह
कुछ सेकण्ड ही तो लगते तेरे
________________
निकलने से पहले ऑफिस से
देख लेता अपने सहकर्मी को
जो संग चलने को कह रहा था
पर एक मेल करने को रुका था
बस कुछ मिनटों की बात थी
________________
निवाला मुंह में डालने से पहले
सोच लेता अपने भाई को भी
जो अभी अभी घर आया था
और वॉशरूम से आने वाला था
बस कुछ देर की तो बात थी
________________
बिस्तर पर सोने से पहले ज़रा
खेलता उस मासूम के साथ भी
दोपहर से पापा पापा रटता रहा
अहसास उसका भी तो था कुछ
थोड़ा और समय ही तो लगता
________________
- मिथिलेश 'अनभिज्ञ'
Hindi poem on daily routine of human life, precious moment,
mithilesh, poet, kavi, kavita, anbhigya, hindi, bujurg, senior citizen, office lunch, wife, brother, child, moment of life, jeevan