shabd-logo

पवित्र प्रेम

15 मार्च 2022

59 बार देखा गया 59

कहानी आज , लिख रहा हूं । 

नए जमाने की इंटरनेट युग की ।

टोनी , और मारिया 

दोनों शादीशुदा थे ।

टोनी और मारिया किसी फंक्शन में मिले ,

एक दूसरे से कोई बात चीत भी खास नहीं थी ,

हां फेस बुक पर दोनों फ्रैंड जरूर थे ,पर मुलाक़ात कभी नहीं हुई ।

लेकिन मारिया ने जैसे ही टोनी को देखा उसने अपनी एक सहली से कहा " अरि देख तो यह आदमी तो मेरी फ्रैंड लिस्ट में है ,टोनी को यह बात मालूम नहीं थी की मारिया उसकी फेसबुक फ्रैंड है क्योंकि जिस आइडी को वह चलता था मारिया उसमें नहीं थी , टोनी की दूसरी आईडी में थी , और उसको टोनी खास नहीं चलता था ।

लेकिन टोनी मारिया को नहीं पहचान सका ।

बस फिर , फंक्शन की रात सारे महमान आराम फरमा रहे थे ।

हंसी थीठोलियों भी खूब हो रही थी , टोनी कुछ कहता सारे हंस पड़ते और खुद चुप रहता , और भी कई मजाकिया किश्म के भी थे । रात  पता नहीं चला ।

सुबह हुई , नाश्ता पानी करने के बाद टोनी रोड पर धूमने निकाला , इतिफाक से मारिया भी टहल रही थी ।

दोनों कुछ दूर तक टहलते टहलते , और नॉर्मल सी बाते करते निकाल पड़े ।

मारिया नजरें झुकाए बाते कर रही थी , 

बाते भी कुछ खास नहीं दो टुक , तुम कहा रहते हो , क्या नाम है , बस परिवार के जानकारी मात्र ।

कुछ देर बाद मारिया , अपनी सहेली के साथ अलवर चली गई । और टोनी भी दिल्ली एक दिन बाद आ गया । 

टोनी ने मारिया का नाम फेस बुक पर सर्च किया , 

मारिया की आइडी मिल गई , रिक्वेस्ट सेंड की , एक्सेप्ट भी हो गई , बस फिर बातों का सिलसिला शुरू हो गया ।

मैसेज के आदान प्रदान के बीच में टोनी ने मारिया का वॉट्सएप नंबर भी ले लिया ।

फिर क्या था दोनों की बीच घंटो बाते होने लगी ।

करीबन एक महीने के अंदर अंदर दोनों एक दूसरे  बहुत करीब आ गए ।

अब तो आलम यह था कि टोनी के जीवन  जैसे कोई बहार आ गई थी सदा मुझाए हुए रहने वाला टोनी हर दम खुश रहने लगा , शायद उसके जीवन में इस तरह प्यार की अनुभूति पहली बार मिली हो। उधर अलवर में मारिया भी टोनी को बराबर वाइस काल और मैसेज करती , दोनों अपनी जिंदगी। की छोटी बड़ी बातें शेयर करते ।

टोनी ने कभी की किसी लड़की से ऐसी बाते नहीं की , जैसे वो मारिया। सकता था । यहां तक कि टोनी मारिया को अपनी जान से ज्यादा चाहने लगा , एक दिन टोनी में मारिया से कह ही दिया ,

मारिया ! मै तुम्हे प्यार करता हूं , मगर मेरा प्यार शारीरिक रूप से नहीं बल्कि आत्मा से आत्मा का है ।

और मै तुम्हे वचन देता हूं कि मै तुम्हारी पवित्रता बनाए रखूंगा , बस नजदीकियां बढ़ती गई , मारिया भी शायद टोनी से मुहब्बत करते लगी थी । मारिया टोनी को अपने फेसबुक फ्रेंड के बारे में बताने लगी , मेरा एक फ्रैंड ऐसा है वैसा है , अच्छा  अच्छे दोस्त है कई किस्म की बाते । 

दोस्तों की वाइस कोल से चैटिंग तक । अन्य दोस्तों के साथ की बाते टोनी सुनता तो जरूर था , लेकिन मन ही मन में अब उसको ईर्षा होनी लगी ।

शायद ईर्षा का बीज ना फूटा होता , यदि मारिया अपने एक दोस्त की तारीफ में टोनी से यह ना कहती कि टोनी " रॉकी" मेरा एक दोस्त है बहुत समर्ट है , और हम दोनों अच्छे फ्रैंड है ,हमारी काफी बातें होती है ,  फ्रैंड लिस्ट में देखना , बस टोनी टूट गया , और उसने मारिया की फ्रेंड लिस्ट देखी तो पता चला कि "रॉकी" तो उसका भी फेसबुक फ्रेंड है , बस फिर क्या टोनी ने उसे हाय लिखा , जबाव में रॉकी ने वीडियो काल की तो मालूम हुआ कि रॉकी तो टोनी को जानता है १२ साल पहले किसी दोस्त के साथ मिला था , काफी बात चीत हुई थी जब वह भी दिल्ली काम करता था आज कोरिया में सिफ्ट है रॉकी ।

उससे बात करने के बाद टोनी ने मारिया से बात की , और रॉकी को अपना भी दोस्त होने और पहले से जान पहचान होने की बात की । 

टोनी ने मारिया से मैसेज में पूछा कि रॉकी क्या तुम्हरा कोई रिस्तेदारी में कुछ लगता तो नहीं ,

मगर टोनी के इस प्रश्न का उत्तर मारिया ने नहीं दिया , और पूछने लगी कि तुम कहां हो घर चले गए , टोनी ने फिर वही सवाल किया , इस बार मारिया ने ही एक सवाल दागा "क्या बात आज कल वकालत कर ली क्या " इस सवाल का अर्थ समझने में टोनी को कहां देर लगती , और सॉरी से भरे अल्फ़ाज़ लिखने लगा  , मगर मारिया का उसके बाद कोई भी जबाव नहीं आया , उधर रॉकी भी ऑनलाइन था और मारिया भी , टोनी को संदेह हो गया कि रॉकी और मारिया आपस में बात कर रहे है , और तभी मारिया मुझे इग्नोर कर रही है । 

टोनी बहुत टूट चुका था । रात को टोनी ने फिर मैसेज भेजा उस मैसेज का जबाव भी दिल को सुकून देने वाला ना था , टोनी की एक ही राहत रही मुझे माफ कर दो , उसे लगा कि मारिया को बुरा लगा कि उसने रॉकी के बारे  कहां की कोई रिश्तेदार तो नहीं । लेकिन जब फिर मैसेज , का रिप्लाई नहीं आया तो टोनी ने दिल में ठान लिया कि वह अब फेसबुक नहीं चलाएगा और टोनी ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया । उधर से मारिया को जब मालूम हुए टोनी का मैसेंजर में मैसेज क्यों नहीं जा रहे शायद ब्लॉक कर दिया , तो मारिय ने फोन किया , और आइडी को तुरंत एक्टिवेट करने को कहा टोनी भी आज्ञाकारी जो रहा तुरंत आइडी एक्टिवेट कर दी । फिर मैसेज का दौर चला कहासुनी खूब हुई , बाद  दोनों और से नेट बाद हो गए , टोनी उस दिन पूरी रात। ना सो सका , और। नहीं मारिया ही ।

सुबह टोनी ने रोज की भांति मारिया को मिस काल दे दी ।

मारिया ने कॉल बैक किया , बात चीत हुई गिले सीकवे हुए , टोनी रुद्र कंठ से माफी मांग लगा , मारिया भी टोनी की भावना की कद्र करती रही उसने टोनी को समझाया कि तुम ने जो कल रात किया वो ठीक नहीं था इतना गुस्सा , ना बाबा यह तो ठीक नहीं , तुम कल को कुछ और कर बैठोगे अपना शरारिक नुकसान कर बैठोगे  , अब तुम। सेज्यादा बोलना उचित नहीं , बस ,  टोनी मारिया को अपने दिल से ज्यादा मोहब्बत करता है । 

उसको बेचैनी होने लगी , दिन भर सोचता , मारिया को मैसेज करता , मारिया भी टोनी को समझती थी कि टोनी उससे बहुत प्यार करता है , 

शायद मारिया भी टोनी को , मन ही मन प्यार करने लगी थी  । मगर इजहार नहीं किया ।

सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल टी मारिया ने किया तो कई बार , पर उसका मिलन सार स्वभाव के कारण टोनी को समझ में नहीं आता था ।

और टोनी समझना भी नहीं चाहता था । उसने मारिया से कहा भी कि तू मुझसे प्यार कर या  कर  , मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता , लेकिन मुझे तुमसे मोहब्बत है तो है , और एक उचित मर्यादा में  ।

सुलह हो गई , फिर सुलह वाली रात को टोनी ने मारिया को मैसेज किया मगर मारिया ने फिर जबाव नहीं दिया , टोनी ने चेक किया तो रॉकी भी ऑनलाइन था । टोनी के मन में फिर ईर्षा का दोष हो गया । आप क्या करे , सोचता रहा ।

फिर उसने रॉकी को अनफ्रेंड करने की सोच ली , अब एक रॉकी को ही करूंगा तो ठीक भी नहीं , मारिया को सक  जायेगा , कि रॉकी को अनफ्रेंड किया क्यों ? इस लिए टोनी ने जितने भी उसके साथ म्यूचअल फ्रेंड थी उनमें से कुछ को छोड़ कर  रॉकी को अनफ्रेंड कर दिया , साथ ही और दोस्तों को भी अनफ्रेंड कर दिया  जो निष्क्रिय थे ।

उसके बाद टोनी ने मारिया को बता दिया कि उसने तेरे और मेरे दोस्त जो मुयुचल रहे हटा दिए ,

रॉकी को भी , मारिया ने ये जरूर कहा कि रॉकी को भी ?  , टोनी ने हां । उसे क्यों ? मारिया ने कहा । बस ऐसे ही टोनी ने कहा , ठीक है मारिया  कहा । और अब मारिया और टोनी पहले की तरह एक दूसरे से खुश है प्यार मोहब्बत की बातों के साथ । है । दोनों भले एक दूसरे के करीब नहीं है , लेकिन दोनों का प्यार इतना गहरा है । कि दूरी उनके बीच होते हुए भी वो पास है ।

दोनों अपने परिवार की ओर बराबर ध्यान रखते है । और आपस मी भी एक दूसरे का दुख सुख बांटते है । टोनी और मारिया ने मरते दम तक यूं ही साथ रहने की कसम खाई है ।

✍️ज्योति प्रसाद रतूड़ी


8
रचनाएँ
रतूड़ी की डायरी✍️
0.0
खास कुछ नही बस जो कुछ भी घटा देखा वो लिख दिया । कुछ आप बीती कुछ औरों की ।
1

अगर तुझे कुछ हो जाता तो...?

15 मार्च 2022
1
2
2

यह बात सन १९८५ की है ,उस समय मैं १५ साल का था ।स्कूल की , छुट्टियां पड़ी हुई थी ।मैं दिल्ली से अपने गांव , छुट्टियां बिताने आया हुआ था ।मेरा गॉव उत्तराखंड के पर्वर्तीयआँचल में है ।दिल्ली या अन्य मैदानी

2

ये ले एक रुपया.....अब मत रोना ।

15 मार्च 2022
0
0
0

यह बात उस समय की है जब मेरी शादी हुई थी सन 1993 अप्रैल में मेरी शादी हुई थी , मेरी अर्धांगनी शादी के एक २ हफ्ते बाद मुझ संग अपने मायके गयी । चचेरी साली का व्याह था । व्याह से निपटने के बाद अ

3

मेरी पहली रेल यात्रा

15 मार्च 2022
0
0
0

बात उन दिनों की है जब मैं 19 साल का था । मैं उस समय दिल्ली के करोल बाग के देव नगर मोहल्ले में रहता था ।और बाली नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम करता था ।बड़े डॉक्टर से किसी बात पर कहासुनी हो गयी और मैंन

4

दादी जी की मासूमियत ।

15 मार्च 2022
1
0
0

हमारे गाँव की एक दादी थी बीरा नाम था उसका ।वो (दादी जी) हमारे पास दिल्ली आए थे , उस समय मैं अपने पिताजी के पास दिल्ली रहता था । माता जी और मेरी बहनें गांव में ही रहती थी ।हाँ तो क्या कह रहा था म

5

पवित्र प्रेम

15 मार्च 2022
2
0
0

कहानी आज , लिख रहा हूं । नए जमाने की इंटरनेट युग की ।टोनी , और मारिया दोनों शादीशुदा थे ।टोनी और मारिया किसी फंक्शन में मिले ,एक दूसरे से कोई बात चीत भी खास नहीं थी ,हां फेस बुक पर दोनों फ्र

6

अरे यार ! ये स्वप्न भी न शुरुवात में मीठे और , अंतिम में दुखदाई ही क्यों होते है मेरे ☹️।

15 मार्च 2022
0
0
0

👦अरे यार ! ये स्वप्न भी न शुरुवात में मीठे और , अंतिम में दुखदाई ही क्यों होते है मेरे ☹️।👧ऐसा क्या स्वप्न हुआ जो मुँह लटकाए बैठे हो ?👦तो सुण :-▪️जैसे किसी नदी के पुल के ऊपर , बहुत से घर बने हुए थे

7

सनातन एकता हेतु हिन्दुओ को जाति और वर्ण व्यवस्था का परित्याग करना अनिवार्य है ।

15 मार्च 2022
2
0
0

शहरों को छोड़ कर , गांव में अभी भी छुआ छूत का विषवृक्ष अपनी जड़ें बहुत गहरी जमाये हुए है । और सनातन को बचाये रखने के लिए , इस विषवृक्ष को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है । मुझे व्हाट्सएप पर कि

8

एक कहानी स्वप्न की

2 अप्रैल 2024
0
0
0

आज स्वप्न में  मैं भारतीय सेना का जासूस बनकर ,  पाकिस्तान में गया हुआ था जासूसी करने । वहां मुझे कोई लड़की मिली , जो अपने ससुराल जा रही थी । मैं तांगे वाला बना हुआ था , वहां वो मेरे तांगे में बैठी थी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए