shabd-logo

सनातन एकता हेतु हिन्दुओ को जाति और वर्ण व्यवस्था का परित्याग करना अनिवार्य है ।

15 मार्च 2022

42 बार देखा गया 42

शहरों को छोड़ कर , गांव में अभी भी छुआ छूत का विषवृक्ष अपनी जड़ें बहुत गहरी जमाये हुए है । 

और सनातन को बचाये रखने के लिए , इस विषवृक्ष को उखाड़ फेंकना  बहुत जरूरी है ।

 मुझे व्हाट्सएप पर किसी ने यह लेख लिख कर भेजा है👇🏼 

【 एक सवाल ,  शूद्रों को ब्राह्मणों के कुँए से पानी पीने नही दिया जाता था ?

(क) पेचीदा सवाल कुँए का , आप कृपया ये बताइए कि

(ख) ब्राह्मणों के अत्याचार काल में शूद्र कहाँ से पानी पीते थे ?

क्योंकि पानी ना पीने देने पर ज़िन्दा कैसे रहे  शूद्र ?

(ग) और, अगर उन के कुँए थे, 

तो उन्हें ब्राह्मणो के कुँए से पानी क्यों पीना था...? 

(घ) यदि कुँए नहीं थे, तो उन्होंने खोदे क्यों नही..?

(च) और, ब्राह्मणों के कुँए किसने खोदे...? 

(छ) यदि ब्राह्मणों ने खोदे तो, ये झूठ फैलाया गया है, कि केवल दलितों से मेहनत कराई जाती थी... 

(ज) और, यदि दलितों ने खोदे तो, भला दलितों ने अपने कुँए क्यों नहीं खोद लिए...? 

(झ) इतना ही छुआछूत का प्रभाव था, तो दलितों द्वारा खोदे कुँओं से ब्राह्मण कैसे पानी पी लेते थे...? 】

इन से में कतई भी सहमत नही हूँ । 

आज से 25 साल पहले तक हमारे गाँव मे भी डोम कु धारू (पनघट  पहाड़ी क्षेत्र में वो जल धाराएं जहां पेय जल लिया जाता है ) अलग होता था और बीट (स्वर्ण) कु धारू अलग होता था जो कि आज भी है ।

किन्तु आज डोम कु धारा पर पानी नही आता तो आज एक ही धारे पर पानी भरते है , ऐसा संभव कुछ आधुनिकता के कारण और कुछ नये कानून व्यवस्था का खौफ ।

अब छुआ छूत कम भले हो गयी है पर अभी भी है ।

और रही यह कुए वाली बात तो यह सत्य है नीच जाति वालों को सवर्णो के कुएं से पानी नही निकालने दिया जाता था ।

बौद्धकाल से पहले दलितों की स्थिति बहुत दयनीय हुआ करती थी ।

जिस कारणबस कालांतर में अधिकतर दलित समुदाय के लोग बौद्ध पंथ अपना लिया ।

धीरे धीरे हिंदुओं की इस कमी का फायदा मुगलों और अंग्रेजों में बख़ूबी उठाया और भारत को गुलामी की जंजीरों में जकड़ना आसान हो गया । 

अधिकतर दलित समुदाय को हिन्दुओ से अलग कर इस्लाम  ईसाई और बौद्ध में परिवर्तित करना सरल और सहज हो गया ।

हिन्दुओ की कोई भी धार्मिक संस्था ऐसी नही कि वो इन दलित कहे जाने वाले समुदाय के उत्थान हेतु कोई कदम उठाए जिससे यह अपने सनातन में बने रहे ।

जब तक जाति और वर्ण व्यवस्था सनातन(हिन्दू) धर्म से खत्म नही हो जाती तब तक तथाकथित मजहबी और मिशनरी इन दलित समुदायों का धर्म बदलने से बाज नही आएंगे ।

अतः हमें सनातन को बचाये रखने के लिए एक होना है और एकता के लिए जाति ,वर्ण व्यवस्था का होम करना अनिवार्य  है ।

🚩जय श्री राम 🚩

✍️ज्योति प्रसाद रतूड़ी

8
रचनाएँ
रतूड़ी की डायरी✍️
0.0
खास कुछ नही बस जो कुछ भी घटा देखा वो लिख दिया । कुछ आप बीती कुछ औरों की ।
1

अगर तुझे कुछ हो जाता तो...?

15 मार्च 2022
1
2
2

यह बात सन १९८५ की है ,उस समय मैं १५ साल का था ।स्कूल की , छुट्टियां पड़ी हुई थी ।मैं दिल्ली से अपने गांव , छुट्टियां बिताने आया हुआ था ।मेरा गॉव उत्तराखंड के पर्वर्तीयआँचल में है ।दिल्ली या अन्य मैदानी

2

ये ले एक रुपया.....अब मत रोना ।

15 मार्च 2022
0
0
0

यह बात उस समय की है जब मेरी शादी हुई थी सन 1993 अप्रैल में मेरी शादी हुई थी , मेरी अर्धांगनी शादी के एक २ हफ्ते बाद मुझ संग अपने मायके गयी । चचेरी साली का व्याह था । व्याह से निपटने के बाद अ

3

मेरी पहली रेल यात्रा

15 मार्च 2022
0
0
0

बात उन दिनों की है जब मैं 19 साल का था । मैं उस समय दिल्ली के करोल बाग के देव नगर मोहल्ले में रहता था ।और बाली नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम करता था ।बड़े डॉक्टर से किसी बात पर कहासुनी हो गयी और मैंन

4

दादी जी की मासूमियत ।

15 मार्च 2022
1
0
0

हमारे गाँव की एक दादी थी बीरा नाम था उसका ।वो (दादी जी) हमारे पास दिल्ली आए थे , उस समय मैं अपने पिताजी के पास दिल्ली रहता था । माता जी और मेरी बहनें गांव में ही रहती थी ।हाँ तो क्या कह रहा था म

5

पवित्र प्रेम

15 मार्च 2022
2
0
0

कहानी आज , लिख रहा हूं । नए जमाने की इंटरनेट युग की ।टोनी , और मारिया दोनों शादीशुदा थे ।टोनी और मारिया किसी फंक्शन में मिले ,एक दूसरे से कोई बात चीत भी खास नहीं थी ,हां फेस बुक पर दोनों फ्र

6

अरे यार ! ये स्वप्न भी न शुरुवात में मीठे और , अंतिम में दुखदाई ही क्यों होते है मेरे ☹️।

15 मार्च 2022
0
0
0

👦अरे यार ! ये स्वप्न भी न शुरुवात में मीठे और , अंतिम में दुखदाई ही क्यों होते है मेरे ☹️।👧ऐसा क्या स्वप्न हुआ जो मुँह लटकाए बैठे हो ?👦तो सुण :-▪️जैसे किसी नदी के पुल के ऊपर , बहुत से घर बने हुए थे

7

सनातन एकता हेतु हिन्दुओ को जाति और वर्ण व्यवस्था का परित्याग करना अनिवार्य है ।

15 मार्च 2022
2
0
0

शहरों को छोड़ कर , गांव में अभी भी छुआ छूत का विषवृक्ष अपनी जड़ें बहुत गहरी जमाये हुए है । और सनातन को बचाये रखने के लिए , इस विषवृक्ष को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है । मुझे व्हाट्सएप पर कि

8

एक कहानी स्वप्न की

2 अप्रैल 2024
0
0
0

आज स्वप्न में  मैं भारतीय सेना का जासूस बनकर ,  पाकिस्तान में गया हुआ था जासूसी करने । वहां मुझे कोई लड़की मिली , जो अपने ससुराल जा रही थी । मैं तांगे वाला बना हुआ था , वहां वो मेरे तांगे में बैठी थी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए