कुछ लोग भारत जोड़ने में व्यस्त थे
कुछ लोग "खड़ाऊ" के तिलक में मस्त थे
कुछ लोग "हंगर इंडेक्स" की कलाबाजी से ग्रस्त थे
तो कुछ गुजरात में झूठ बेचने में मदमस्त थे
जिस देश का सूरज कभी डूबता नहीं था
60 से अधिक देशों पर जिसका आधिपत्य था
उस देश के पी एम के स्तीफे से बवाल हो गया
वहां पर भी शायद "ऑपरेशन लोटस" का कमाल हो गया
कल तक जो हमें "भूखा नंगा" बता रहे थे
हमारी अर्थव्यवस्था पर उंगली उठा रहे थे
पता चला कि वे तो खुद भुखमरी के शिकार हैं
पहचानो, ये वही गोरे हैं जो दोगले और मक्कार हैं
अब कोई भारतीय ही वहां की कमान संभालेगा
समुद्र मंथन करके फिर से अमृत निकालेगा
ऐसा लगता है कि अब "अच्छे दिन" आ रहे हैं
वो दिन दूर नहीं जब भारत "विश्व गुरू" पद पा लेगा
श्री हरि
21.10.22