रहमत तो मुझे खुदा की भी नहीं चाहिए
यकीन अपने भुजबल पर होना चाहिए।
माना कि जीवन की लहरों में फंसा हुआ हूँ
पर दुआओं की बजाय पतवार पकड़े हुआ हूँ।
अरे जब तक गिरने के लिए तैयार नहीं होऊंगा
तो उठने की जिद कहां से कर पाऊंगा।
महान वे नहीं जो कभी गिरे ही नहीं
महान वे हैं जो उठ खड़े हुए यहीं।
गिरने का अनुभव ही तो काम आता है
गिर कर उठना,उठ कर गिरना नहीं सालता है।
जीवन में हुआ वही सफल है
जिसने गिरने को बनाया खुद का आत्मबल है।
जीवन में अगर सब कुछ सहज ही मिल जाए
ऐसे भीरु जीवन से बेहतर है, मौत निश्छल ही मिल जाए।
हमें अब तक सफल लोगों के ताज ही दिखे
उनके पीठ पर लगे विफलताओं के खंजर नहीं दिखे।
सफलता का ताज गर पहनना है
खंजर तो पीठ पर निश्चय ही सहना है।।
©प्रवीण कुमार शर्मा