रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम की कब्र पर स्मारक का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है. कलाम को दफनाने के साथ ही सरकार ने तय किया था कि उनकी कब्र पर एक मेमोरियल बनाया जाएगा. पर कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आयीं कि न तो वहां कोई स्मारक बनना शुरू हुआ है, न ही विजिटर्स के लिए किसी तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं. लोग बैरिकेडिंग तोड़ रहे थे और आवारा जानवर कब्र के पास घूमते रहते थे.
Follow@ANI_newsBhoomi Poojan conducted this morning as construction work for late Dr. APJ Kalam's memorial begins in Rameswaram