मेरे कुछ फ्रेंड्स हैं, जो मैकडॉनल्ड्स का बर्गर ही नहीं उसकी आइसक्रीम भी खाना पसंद करते हैं. आज भी उनके लिए पार्टी का मतलब मैकडॉनल्ड्स का बर्गर ही है. उन दोस्तों की तरह न जाने ऐसे ही और कितने लोग होंगे, जिन्हें मैकडॉनल्ड्स का खाना पसंद होगा. मगर मैकडॉनल्ड्स का ये सच उन्हें परेशान कर सकता है. क्योंकि अगर वो इन तस्वीरों को देख लें तो शायद ही दोबारा मैकडॉनल्ड्स में जाकर खाना पसंद करें. आइसक्रीम के बारे में तो सोचेंगे भी नहीं.
ट्विटर पर ‘निक’ नाम के एक शख्स ने मैकडॉनल्ड्स के खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की. जो वायरल हो गईं. निक लुइसियाना में रहते हैं, जो साउथ ईस्टर्न यूएस का स्टेट है.
निक ने जो तस्वीर शेयर की वो एक मेटल ट्रे है. निक का दावा है कि ये ट्रे मैकडॉनल्ड्स की आइसक्रीम मशीन में इस्तेमाल होती है. और इस ट्रे में जो आपको कला-हरा सा मेल दिखाई दे रहा है, ये कायी है जो आइसक्रीम मशीन से निकली है.
उन्होंने ये ट्वीट 14 जुलाई को किया. जिसके बाद उसे 14 हज़ार से भी ज्यादा रिट्वीट कर दिया गया.
हालांकि कुछ लोगों ने निक पर सवाल भी उठाया. और कहा कि ये आइसक्रीम में नहीं निकला होगा. बल्कि ये मशीन की जाली में लगा ग्रीस है. जो इसलिए लगाया जाता है कि मशीन बिना किसी रुकावट के चलती रहे.
इसके बाद निक ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने साफ़ किया कि लोग इसे ग्रीस बता रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं है ये वहीं से निकला है जहां से आइसक्रीम निकलती है. निक ने और भी तस्वीरें ट्वीटर पर डाली. उन्होंने आइसक्रीम मशीन की जाली भी दिखाई.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक निक का कहना है कि उन्हें मैकडॉनल्ड्स से निकाल दिया गया है. जब डेली मेल ने मैकडॉनल्ड्स से कांटेक्ट किया तो अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं मिला है.
तो बात ऐसी है, अगर आप मैकडॉनल्ड्स खाने-पीने जा रहे हैं तो अपनी नज़रें दौड़ाएं रखें, ताकि गंदगी आपके पेट में न चली जाए. पता चला गए थे ख़ुशी मनाने, और घर आकर बीमार पड़ गए.