shabd-logo

वो आग जो 27 साल से और भयानक होती जा रही है

19 सितम्बर 2017

476 बार देखा गया 476
featured image

कई बार मेरी माँ अपने एक ममेरे भाई को याद किया करती थी। वो कहती थी की वो बहुत अच्छा लड़का था पर छोटी सी उम्र मे ही उसने आत्महत्या कर ली। मेरी माँ को गुस्सा बहुत कम आता था पर जब भी ये वाकया याद आता तो गुस्से में वीपी सिंह को बहुत कोसती। उस समय इतनी जानकारी नही होती थी पर उनकी बातों से इस बात का अंदाजा लग गया था कि पहले तो उन्होंने आरक्षण की वजह से जान दी थी और दूसरा आम जनता मे वीपी सिंह के लिए बहुत गुस्सा था।


आज वीपी सिंह का जन्मदिन नही हैं और न ही वो मनहूस दिन जब मेरी माँ के भाई ने अपनी जान दी थी। आज वो दिन हैं जब आरक्षण के विरोध की आग ऐसी भड़की थी जो बुझने की बजाय और भड़कती जा रही हैं। आज ही के दिन 19 सितम्बर 1990 को दिल्ली विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी राजीव गोस्वामी ने मंडल कमीशन के विरोध मे खुद को आग लगा दी थी जिससे देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और कई युवाओं ने अपनी जान दे दी जिसमे एक मेरी माँ के भाई भी थे। कुछ लोगो का दावा हैं की दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक का नाम राजीव गाँधी नही बल्कि राजीव गोस्वामी के नाम पर रखा गया हैं। पर जितना मैंने अपने जीवन मे कांग्रेस के नेताओं को देखा हैं , मुझे कोई शक नही की ये सिर्फ कोरी अफवाह हैं।


मंडल कमीशन की बात करें तो इसकी स्थापना मोरार जी देसाई ने 1979 में की थी। मंडल कमीशन ने सुझाव दिए कि SC/ST को संविधान के तहत दिए २२% आरक्षण के अलावा OBC जातियों को भी 27% आरक्षण मिलना चाहिए जिसमे सिर्फ और सिर्फ OBC लोगों का हक हो। उस समय पहली बार कोई गैर कांग्रेस सरकार बनी थी। सरकार ज्यादा दिन नही चली और इंदिरा गाँधी वापिस सत्ता मे आ गयी। आम तौर पर लोग कांग्रेस को आरक्षण के नाम पर देश को बांटने का दोषी मानते हैं पर पहले इंदिरा गाँधी और बाद मे राजीव गाँधी ने मंडल कमीशन की सलाह को ठन्डे बसते मे डाल दिया। 1989 में जब बीजेपी के बहरी सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तब उन्होंने इस जिन्न को बाहर निकाल दिया। देश में चारो तरफ प्रदर्शन हुए और बहुत से लोगों ने अपनी जान दी पर बीजेपी को कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि वो तो अपने राम मंदिर मुद्दे में ही व्यस्त थी। सरकार के इस फैसले से कुछ भला हुआ या नही ये नही कह सकते पर इसकी वजह से न सिर्फ सभी जातियों में संघर्ष बढ़ा बल्कि सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को अपना देश छोड़ कर विदेश की राह पकडनी पड़ी।


कुछ दिनों पहले खबर आई की केंद्र सरकार ने OBC आरक्षण में क्रीमी लेयर की आय की अधिकतम सीमा 6 लाख से बढाकर 8 लाख प्रतिवर्ष कर दी हैं। ये बड़ा ही आश्चर्यचकित करने वाला निर्णय था। आरक्षण का मूल उद्देश्य तो जाति के नाम पर दबे कुचले लोगों को उभारना था पर अगर कोई हर माह 40-45 हज़ार कमा रहा हैं तो उसके बच्चों को आरक्षण की जरूरत क्यों हैं? क्या देश मे कोई गरीब OBC नही रह गया हैं जो आरक्षण का लाभ ले सकें? फिर समझ आया कि ये सब मंडल कमीशन की मेहरबानी हैं। कोई दूसरी श्रेणी का नागरिक OBC श्रेणी के इंसान की न नौकरी ले सकता और न ही कॉलेज मे सीट ले सकता हैं तो फिर क्या करें? सरकार ने सोचा कि क्रीमी लेयर का दायरा बढ़ा कर पहले से ही अमीर लोगों को और सुविधाएं दे दी जाएँ। अगर 27 साल बाद भी गरीब OBC के बच्चों को इस लायक नही बनाया जा सका कि वो अपना हक ले सकें और न ही एक गरीब सामान्य वर्ग के बच्चे को उसका हक लेने दिया जा रहा हैं तो किसी नीति की इससे बड़ी असफलता क्या होंगी। दुर्भाग्यवश दोनों सरकार और मंडल कमीशन के सुझाव अपने असली उद्देश्य को पूरा करने मे असफल रहे हैं क्योंकि सरकार ने हर जगह आरक्षण तो दे दिया पर कभी बच्चों की पढाई लिखाई पर ध्यान नही दिया।


आज हरियाणा में जाट आन्दोलन, गुजरात में पाटीदार आन्दोलन और महाराष्ट्र में मराठा आन्दोलन उसी विरोध के ही प्रबल परिणाम हैं जो आज से 27 साल पहले शुरू हुआ था। अब हर जाति इस सामाजिक अन्याय से परिपूर्ण आरक्षण नीति का भाग बनकर अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारना चाहती हैं। ये दुर्भाग्य ही हैं की आरक्षण नीति ने देश को ऐसे कगार पर लाकर खड़ा कर दिया हैं जहां पर हर कोई पिछड़ा बनना चाहता हैं। सरकार के ढुलमुल रवैये को देखते हुए ऐसी कोई उम्मीद नही हैं की वो आग जिसने राजीव गोस्वामी और उसके जैसे कई युवाओं को जीते जी जला दिया था वो बुझने वाली हैं, बल्कि आसार तो ये लग रहे हैं की ये आग और भड़केगी और अगर जल्द ही कुछ न किया गया तो सबकुछ लपेटे मे लेती जायेंगी।

चंद्र शर्मा की अन्य किताबें

आस्तिक

आस्तिक

चंद्र जी, व्यवस्था सुधारना राजनैतिक दलों का काम है। लेकिन यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यदि कोई इस व्यवस्था को सुधारने की बात करे तो उसे हार का सामना करना पड़ता है। इसलिये हर कोई इस मुद्दे को छूने से बचता है। लेकिन हर कोई व्यक्तिगत रूप से सुधार करने की कोशिश कर सकता है। मैंने ओबीसी होते हुए भी आरक्षण का लाभ नहीं लिया। मैंने नॉन क्रीमी लेयर में होने पर भी क्रीमी लेयर से फॉर्म अप्लाई किया। और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं आरक्षित वर्ग का होते हुए भी उसका लाभ नही लेना चाहता।

22 सितम्बर 2017

गगन रस्तोगी

गगन रस्तोगी

चंद्र भाई मेरी सांत्वना स्वीकार करें | मोदी ने आरक्षण पर काफी सकारात्मक कथन कहे हैं परन्तु यह काम करना राजनैतिक आत्महत्या साबित हो सकता है |

21 सितम्बर 2017

ममता शर्मा

ममता शर्मा

sabी को दे दो

20 सितम्बर 2017

रेणु

रेणु

चन्द्र जी बहुत ही ज्वलंत विषय पर लेखनी उठाई है आपने | आरक्षण का मुद्दा राजनैतिक तुष्टिकरं का एक माध्यम बन कर रह गया है |अब लोग भी इस आग को जातीय रंग में रंग कर और भी भयानक बना दिया है सच्नुच ये आग और भयानक हो चुकी है | बहुत अच्छा ल्किखा आपने |

20 सितम्बर 2017

vivek sharma

vivek sharma

आरक्षण हमारे देश का घिनौना सत्य ......

20 सितम्बर 2017

नृपेंद्र कुमार शर्मा

नृपेंद्र कुमार शर्मा

आरक्षण वास्तिविक प्रतिभाओं के साथ अन्याय है इसे समाप्त होना ही चाहिए।

20 सितम्बर 2017

1

मेरी ज़िन्दगी तो हिंदी हैं पर मेरी बीवी अंग्रेजी हैं

14 सितम्बर 2017
0
7
3

बात उस समय की हैं जब मैं 8वीं कक्षा मे पढ़ रहा था। एक दिन हमारे मास्टरजी ने कहा कि एक बहुत ही होशियार लड़का दुसरे विद्यालय से हमारे विद्यालय मे आ रहा हैं और इसी कक्षा मे पढ़ेगा। मुझे आज भी याद हैं की “बहुत होशियार” शब्द पर कुछ ज्यादा ही ज़ोर दे

2

फिल्म समीक्षा : ये सिमरन स्मरण रहने लायक नही

18 सितम्बर 2017
0
0
1

अगर कोई मुझसे पूछे कि सिमरन फ़िल्म कैसी लगी तो मेरा उनसे सवाल होगा कि आपको "क्वीन" कैसी लगी थी। 2014 में न केवल खुद श्रेष्ठ फ़िल्म बनी बल्कि कंगना को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली क्वीन बहुत लोगों को पसंद आई थी पर

3

वो आग जो 27 साल से और भयानक होती जा रही है

19 सितम्बर 2017
0
5
6

कई बार मेरी माँ अपने एक ममेरे भाई को याद किया करती थी। वो कहती थी की वो बहुत अच्छा लड़का था पर छोटी सी उम्र मे ही उसने आत्महत्या कर ली। मेरी माँ को गुस्सा बहुत कम आता था पर जब भी ये वाकया याद आता तो गुस्से में वीपी सिंह को बहुत कोसती। उस समय

4

पटाखों की भ्रूण हत्या

10 अक्टूबर 2017
0
1
1

1992 में एक फ़िल्म आई थी, नाम था यलगार। फ़िल्म के एक सीन में 53 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर फ़िरोज़ खान, जो फ़िल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एडिटर और ज़ाहिर हैं कि लीड हीरो भी थे, अपने 34 वर्षीय पिता कमिश्नर मुकेश खन्ना को फ़ोन पर कहते हैं कि जब आपको पता हैं कि दुनियां का सबसे खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट किलर, कार्लोस,

5

एक कलाकार जिसका कद समय के साथ ऊंचा ही होता गया

11 अक्टूबर 2017
0
0
1

फिल्मों का शौक शुरू से रहा हैं पर गोविंदा वाली पीढ़ी में जन्म लेने के कारण कभी भी मनमोहन देसाई के ज़माने की फिल्में देखना अच्छा नही लगा। गुरुदत्त, राज कपूर की फिल्में तो जैसे किसी और ही दुनियां की लगती थी। राजेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शत्रुघन सिन्हा, धर्मेंद्र, विन

6

वो "अशुभ" दिन जब मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ फिर से जी उठी

18 अक्टूबर 2017
0
3
6

6 साल पहलेमैंने मुंशी प्रेमचंद जी की लघुकथाओं का संग्रह ख़रीदा था। कथा संग्रह २ भागों में था परपढने का कभी समय ही नही मिला। करीब 2.5 वर्ष पहलेजब मेरी माँ का देहांत हुआ तब मन बड़ा ही व्यथित था। जीवन से मन उचट सा गया था। तब मैंने वो कथासंग्रह पढना शुरू किया पर 10-12 कथाओं के बाद पढने की हिम्मत ही न रही।

7

18 साल, 12 सर्जरी: कागज का शरीर पर फौलाद सा हौसला

1 नवम्बर 2017
0
1
0

अब इसको आदत कह लें या जन्मजात स्वभाव, हम भारतीय बड़े ही स्वार्थ रहित जीव होते हैं जो अपना छोड़ हमेशा दूसरों के बारे में सोचते रहते हैं। कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने से पहले पूछना शुरू कर देते हैं कि कही नौकरी लगी या नही? नौकरी लगते ही पूछना शुरू की और शादी कब कर रहे हो? किसी तरह शादी हुई तो फिर सवाल आता है

8

बेशक ये गर्व की बात हैं पर क्या ये ख़ुशी की बात हैं?

20 नवम्बर 2017
0
3
3

एकसमय ऐसा भी आया था जब विश्व और ब्रह्मांड सुंदरी बनना तो भारत की सुंदरियों के लिएबिल्कुल वैसा हो गया था जैसा एलियंस का दुनियां जीतने के लिए हमेशा अमेरिका पर हीहमला करना। 21 मई 1994कोजो सिलसिला सुष्मिता सेन के साथ शुरू हुआ तो एक के बाद एक खिताबों की ऐसी लाइन लगीकि सट्ट

9

विराट और रवि शास्त्री की वो बातचीत जो भले ही सच न हो पर झूठ भी नहीं लगती

20 जनवरी 2018
0
1
0

भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका जाने से पहलेविराट कोहली (रवि शास्त्री से): सर पहले टेस्ट मैच से पहले हम एक प्रैक्टिस मैच रखवा लें? काफी मदद मिल सकती हैं उससे.रवि शास्त्री: तुम एक महान खिलाडी हो विराट. तुमसे अच्छा कोई नही हैं दुनियां में. तुम्हे प्रैक्टिस की क्या जरूरत. आओ चलो क्लब घूमने चलते हैं.

10

पद्मावती विवाद से भंसाली, करणी सेना, मीडिया, नेताओं सबका फायदा ही फायदा हैं, नुक्सान तो बस एक का ही हैं

25 जनवरी 2018
0
2
1

रामायण के सुंदर कांड में एक प्रसंग हैं। हनुमान जब सीता की खोज में लंका की और जा रहे थे तब नागों की देवी सुरसा, राक्षसी का रूप लेकर आई और उन्हें बीच समुन्द्र रोक कर कहा कि मुझे वरदान प्राप्त हैं कि कोई भी मेरे मुख से बचकर नही जा सकता इसलिए तुम्हे भी मेरा भोजन बनना पड़ेगा। हनुमान ने कहा कि एक बार मैं अ

11

मिलिए चलती फिरती प्रेरणादायी किताब से

12 फरवरी 2018
0
3
1

क्रिकेट का खेल तो हमें विरासत में मिला हैं। हमारे दादा जी देखते थे, पापा भी देखते थे तो हम भी देखते हैं। एक समय वो था जब हम अपने दादा जी के साथ टेलीविजन पर मैच देख रहे होते थे और जैसे ही एक भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आता था, दादा जी के मुंह से कुछ आपत्तिजनक

12

बधाई हो एक और घोटाला हुआ हैं!!!

16 फरवरी 2018
0
3
1

कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री जी ने अपने सबसे पसंदीदा विषय "कांग्रेस के काले कारनामे: नेहरू से मनमोहन तक" पर लंबा चौड़ा भाषण संसद में दिया और बैंकों के घाटे की सच्चाई बताने की कोशिश की थी पर तब मीडिया में चर्चा का केंद्र बिंदु उनका रामायण का उल् लेख बन कर रह गया जो

13

SONU के TITU की SWEETY – दोस्ती या दोस्ताना दिखाना क्या चाहते हो भैय्या?

25 फरवरी 2018
0
1
0

घर वालों ने तो बेटे का नाम लव रखा था पर उन्हें भी क्या पता होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब उनका बेटा एन्टी-लव फिल्में बना बनाकर ही अपने लिए नाम कमा लेगा। कुछ फ़िल्म आलोचक उन पर भले ही महिला विरोधी होने का ठप्पा लगा दें पर अताउल्ला खान और हिमेश रेशमिया के टूटे दिल वाले गान

14

इच्छामृत्यु की ये शर्तें जानकर तो मृत्यु की इच्छा ही खत्म हो जाए

12 मार्च 2018
0
1
1

वर्ष 2001 में सब टीवी का एक कार्यक्रम ऑफिस ऑफिस बहुत लोकप्रिय हुआ था। सरकारी दफ्तरों में ऊपर से नीचे तक फैली हुई कामचोरी और रिश्वतखोरी के ऊपर बने इस कार्यक्रम में एक किरदार सरकारी कर्मचारी पटेल का था जो आम आदमी को दो बातों के लॉजिक के स

15

कण कण में राम देखने वाले को क्या रामभक्त नही मानेंगे

15 मार्च 2018
0
2
1

व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम। जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान।।पिछले कुछ दिनों से ये पंक्तियां हर जगह छाई हुई हैं क्योंकि पिछले साल इस महान रचना को दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में बोलकर, कुख्यात बनाने वाले सांसद नरेश अग्रवाल, मुल्ला मुलायम का साथ छोड़ राम भक्तों की टोली

16

भरतबन्द का पंचनामा

6 अप्रैल 2018
0
0
0

अगर कोई पूछे कि आपने अपनी ज़िंदगी में सबसे क्रूर मज़ाक क्या सुना हैं तो मैं कहूँगा, "भारत का कानून सब भारतीयों के लिए एक बराबर हैं"। आरक्षण कानून, अल्पसंख्यक कानून, निजी कानून होने के बाद भी कोई दावा करे कि कानून सबके लिए एक बराबर हैं तो वो मज़ाक के अलावा कुछ हो ही नही ह

17

लालकिला बिकने की सच्ची झूठी कहानी

2 मई 2018
0
1
0

शनिवार और रविवार शांति से बिताने के बाद सोमवार सुबह जब आँख खुली तो शोर मचा हुआ था कि "लाल किला बिक गया।" सोशल मीडिया पर पोस्ट पर पोस्ट डालकर हांफते हुए मोदी सरकार के एक अखंड विरोधी को पकड़ा और पूछा, "अब क्या हो गया भाई"?मत पूछो भाई। गज़ब हो गया। लाल किला बिक गया। ताजमहल

18

102 Not Out: एक बाप की “अपने” बेटे को “उसके” बेटे से बचाने की खट्टी मिट्ठी जंग

10 मई 2018
0
0
0

अपने बच्चों पर सब कुछ लुटाने के बावजूद उनसे एक झलक की भीख मांगते हुए माँ बाप और अपने माँ बाप से सब कुछ लूट लेने के बाद भी उनकी संपत्ति के लिए उनके मरने का इंतज़ार करते बच्चे। बच्चों से अपेक्षा और बच्चों की उपेक्षा के बीच घुट घुट कर जीते हुए अभिभावकों के ऊपर बॉलीवुड में अमृत, बागबान, भूतनाथ जैसी बहुत

---

किताब पढ़िए