वह चंद मिनटों की मुलाक़ात और राजेश के कुछ शब्द गीत के दिलोदिमाग में घर कर गये । कई दिनों तक सोते जागते राजेश उसके दिलो दिमाग पर छाया रहा । एक दिन अपने कमरे बैठ कर वह एक पुस्तक पढ़ रही थी कि अचानक उसे राजेश की याद आने लगी। उसने सोचा कहीं उसे राजेश से प्यार तो नहीं हो गया ?
21 फ़ॉलोअर्स
7 किताबें