खड़े रह गए सिग्नल देखो
नहीं वो करते बिल्कुल काम
आड़े तिरछे सभी निकलते
फिर लग जाता रोड पर जाम।
सड़क घेर कर खड़े हैं ठेले
और आधी रोड पर लगी दुकान
पब्लिक निकले कैसे भाई
फिर लग जाता रोड पर जाम।
हर एक को जल्दी होती
सब जाते हैं अपने काम
एक लाइन से तीन बनाते
फिर लग जाता रोड पर जाम।
ऑटो,टेम्पो,बसें दौड़ती
खूब बजाते हैं वो हॉर्न
बीच सड़क पर सवारी लेते
फिर लग जाता रोड पर जाम।
समय बचाने के चक्कर में
नहीं रखते सब नियम का ध्यान
बीच सड़क में उल्टे घुसते
फिर लग जाता रोड पर जाम।
ट्रैफिक पुलिस है खड़ी देखती
मगर हो व्यस्त वो काटे चालान
पब्लिक सारे नियम तोड़ती
फिर लग जाता रोड पर जाम।
कभी सड़क पर मस्त हो चलते
हलक में डाले थोड़ा जाम
फिर वो गाड़ी से गाड़ी हैं भेड़े
और लग जाता रोड पर जाम।
©डॉ प्रदीप त्रिपाठी "दीप"
ग्वालियर, म. प्र.,🇮🇳