सक्सेस के वैज्ञानिक सूत्र’ समाचार-पत्रों तथा पत्रिकाओं के विशिष्ट संस्करणों में प्रकाशित डॉ. हिल के जीवनचरित के असंगृहीत लों का एक संग्रह है। इन लों के द्वारा हमें उनके एक प्रेरक वता होने के साथ-साथ उनकी लुभावनी लेन-शैली एवं लोकप्रियता की जानकारी प्राप्त होती है। डॉ. हिल की जीवन-कृतियों की प्रस्तावना के रूप में इन लों को पढ़ा जाए। तत्पश्चात् कुछ और गहराई में उतरकर तथा उनकी कुछ अन्य साहित्यिक कृतियों को पढे़ं, जैसे ‘थिंक ऐंड ग्रो रिच’, ‘लॉ ऑफ सक्सेस’ अथवा ‘हाऊ टू सेल योर वे थ्रू लाइफ’, साथ-ही-साथ डॉ. हिल द्वारा बताई गई बातों को अपने व्यवहार में भी उतारें। प्रस्तुत पुस्तक का उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना नहीं है कि डॉ. हिल ने या लि है, बल्कि जीवन में सफलता पाने के लिए उनकी लि बातों को अपने जीवन-व्यवहार में उतारना है। यह पुस्तक डॉ. हिल के दर्शन का परिचय कराने के साथ-साथ उनके पुनश्चर्या पाठ में भी उतनी ही सहायक होगी। लघु निबंध अत्यंत आकर्षक हैं एवं उच्च स्वर में पढ़ने योग्य हैं। इनमें कोई-न-कोई ऐसी बात है, जो आपको सद्कार्य की प्रेरणा देती है। इनमें अपने जीवन में सफलता के सीक्रेट्स छिपे हैं
0 फ़ॉलोअर्स
18 किताबें