shabd-logo

सकउं पूत पति त्यागि

27 अक्टूबर 2023

7 बार देखा गया 7
               नया दौर है ,खुली हवा में सांस लेने की दिल में चाह लिए आज की पीढी कुछ भी करने को आतुर रहती हैं।मन में जो आये हम वही करेंगे ,किसी प्रकार की रोक-टोक वरदाश्त नहीं,किशोर पीढ़ी स्वतंत्रता और समान अधिकार के क्षोभ में सामूहिक चर्चा शामिल नहीं होना चाहती, कहने का अर्थ यह सहकारी ढंग से लिए निर्णय को अपने ऊपर लोड समझती हैं,पंचायत के कभी मुखिया रहे राम अवतार ने बाहर से घर में घुसते ही झुंझला कर ये बात कही।
                हो भी क्यों न! चालीस साल से वह यही काम करते आ रहें हैं। इतने वर्षों के बाद जो वह अनुभव कर रहे हैं उसकी भड़ास अकेले घर के ड्राइंग रूम में बैठे बड़-बड़ करके निकाल रहे ।
                तभी दिवाकर बाबू किसी काम से उनके घर आये। लम्बे समय तक वे उनके साथ उसी विभाग में क्लर्क का काम करते रहें हैं।पहले तो कुछ क्षणों तक वे समझ नहीं पाये कि माजरा क्या है?उनके साथ चाय पीते पीते वे उनके झल्लाहट का कारण समझ गये। वे बोले अवतार जी! आजकल एनोवेशन का ज़माना है।आज के टीनएजर्स परम्परा से हट कुछ नया करने की सोचते हैं । वे पीढ़ियों से चल रही परम्परा को अपने पैरों की बेड़ियां समझते हैं।कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं, चाहे वो व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, दार्शनिक हो या सामाजिक, वैज्ञानिक वा कलात्मक। परिणाम की चिन्ता नहीं,वह कुछ भी हो।जीवन को दांव लगाने की हद तक भी जाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। कहते भी सुने जाते कि हम तो अपने मर्जी के मालिक हैं,बस अपने लिए जीना चाहते हैं।
                भीतर से उनकी पत्नी रीना उन लोगों की बातों में अपनी बात जोड़ी कि आजकल की पीढ़ी किसी को अपना आदर्श नहीं बनाना चाहती ,वे सोचते हैं कि कुछ न कुछ ऐसा नया करो कि वह अपने उस कला के लिए अधिक से अधिक फालोवर्स बना सके। अच्छा हो बुरा, उसके लिए वे इसके बीच कोई लकीर नहीं खींचते।इनके लिए यही सरल परिभाषा है जो कार्य उनको भाये या सुख दे वह अच्छा भले वो क्षणिक ही क्यूं न हो । टीनएजर्स तो अलग अलग क्षेत्रों की कलाओं को मिक्स कर प्रयोग कर रहें हैं।आजकल तो रीमिक्स का ज़माना है जैसे योग या व्यायाम के साथ डांस इसको यूं भी कह सकते हैं डांस के साथ व्यायाम या योग।पता ही नहीं चलता कि योग या व्यायाम सीख रहें हैं या डांस। हम तो बड़ा कन्फ्यूज होतें हैं कि व्यायाम या योग में डांस है या डांस में व्यायाम अथवा योग।
               थोड़ी देर रविवार की सुबह, दोस्तों के साथ लान टेनिस खेलने और  मार्निंग वॉक का लुत्फ उठाकर घर आते हुए उनके बेटे सृजन ने कहा हम तो ऐसी नई दुनियां बनाना चाहते हैं और उसमें बसना भी चाहते हैं जिसे अभी तक किसी ने न सोची हो और न ही किसी ने बनाई हो।देखो न, अब की पीढ़ी चांद पर बसना चाहती है ,अब वो चंदा मामा कहने का जमाना गया ।आप सभी अंकल,आंटी, मम्मी और पापा को प्राइमरी में पढ़ाया जाता था कि जाड़े की रात में चंद्रमा ठिठुरता है तो बालकपन की भावना लिये अपनी मां से एक कुर्ता सिल देने को कहता है,तो मां कहती है कि उसका साइज़ घटता बढ़ता रहता है ,सो कुर्ता सिलना नामुमकिन है। किसी कवि ने अपनी पत्नी की सुंदरता करते हुए कहा कि उसका बदन चन्द्रमा की तरह सुंदर है। क्या अब यह कपोल कल्पित बात नहीं लगती।
               अमेरिका का अपोलो और हमारे देश की चन्द्रयान मिशन ने साबित किया कि चन्द्रमा की सतह कहीं से सुन्दर नहीं है।यही नहीं, वहां की परिस्थितियां ऐसी हैं कि किसी प्राणी का सामान्य जीवन वहां सम्भव नहीं है,फिर भी नई सम्भावनाओं को तलाशा जा रहा है।
               कहां चले गये हमारे दिवाकर बाबू, यह खोजते उनकी पत्नी कौशल्या वहां आ धमकी और बोली कि आजकल के नौजवानों की तरह इनको भी फ़िक्र नहीं है, न ही भावना है कि इतनी देर हो गई कहीं हमारी पत्नी तो परेशान हो रहीं होगी।यह अपने मां बाप से यह भी भाव नहीं ले पाये ,अरे इनकी मां इनके पिता के बिना भोजन नहीं लेती थीं और पिता जी जब भी परदेश से लौटते तो याद से उनके लिए वह सारी चीजें लाते जो इनकी मां को पसंद होता था।सब तो ये सभी बातें प्रयोगवाद के युग में धुल गए।
               हमारे पड़ोसी घर को देखो, उनकी विवाहित बिटिया तीन साल से ससुराल छोड़ मायके में अपने माता-पिता के पास है। पढ लिख कर वह आधुनिकता के रंग में डूबी हुई, साथ में उसकी मां और बहनें दुर्बुद्धि भरने में प्रवीण। वे अहंकार के मद में ऐसी अंधी कि यह भूल गई कि एक मंथरा ने ऐसा स्वांग रचा कि पूरी अयोध्या उस कांड में डुब गई और सूर्पनखा ने ऐसा तिरिया चरित किया कि पूरी लंका खाक में बदल गई।
               आजकल के प्रयोगवादी टीनएजर्स को क्या कहने ? उनको अपने चुने रास्ते का कितना ज्ञान, हमें तो नहीं पता? पर समाज में यह विकार,विष की तरह फ़ैल रहा है कि इससे सुखद जीवन का अंत निश्चित है हो भी क्यों न , जहां कैकेई के उद्गार "सकउं पूत पति त्यागि" को नई किशोर पीढ़ियां जीवन दर्शन बना लें,जो उन्होंने दासी के सामने व्यक्त किये। 
               अब तो कोर्ट में ऐसे फेमिली केसेज़ की भरमार हो गई,इनको यह नहीं पता कि इसमें परिजनों की परेशानियां,धन और समय की कितनी बर्बादी,साथ में दोनों पक्षों के चरित्र की छीछालेदर।कई बार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के समय-समय पर कमेंट भी आये। 
               निश्चित ही यह अत्यंत सोचनीय विषय है कि यह विकार, जो आज के प्रयोगवादी युग की देन है,देश और समाज को कहां तक ले जायेगा? इसलिए अभी समय है कि अपने लिए और अपने भविष्य के लिये आत्मचिंतन और आत्ममंथन करें कि यह हमारे लिए कितना अच्छा है। सम्बंधित मां बाप को सावधान हो जाना चाहिए और जीते जी आत्माहन से बचने के लिए अपने पाल्यों को इस तरह के प्रयोग से बचाने का प्रयत्न के साथ साथ आगाह भी करना चाहिए। यह सही है कि प्रयोगवाद, प्रगतिवाद की जड़ है बशर्ते सीमा निर्धारित हो। नहीं तो सारी की सारी पीढ़ी अनियंत्रित प्रयोगवाद के चक्कर में पड़ कर सुरसा के गाल में समाकर काल कवलित हो जायेंगी।
             

ओमप्रकाश गुप्ता की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत बेहतरीन लेख 👌 आप मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

28 अक्टूबर 2023

21
रचनाएँ
वक्त की रेत पर
5.0
इस पुस्तक में अधिकांश ऐसे वर्ग के परिवारों की कहानियों का संग्रह है जो समाज की आर्थिक संरचना की दृष्टि में लगभग पेंदे पर है , सामान्य तौर पर लोगों की नज़र इनकी समस्याओं पर न तो पड़ती है और न ही तह तक जाकर समझना चाहती ।देश के कानून के अनुसार किसी वर्ग में नहीं आता क्योंकि राजनैतिक पार्टियों का मतलब केवल वोट बैंक से है जो धर्म,जाति या क्षेत्रवादिता पर आधारित है जो उनके शक्ति देने में सहायक है। यह अछूते हैं क्योंकि इनकी कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है।आरक्षण का मूल आर्थिक न होने के कारण इनसे कोई हमदर्दी भी नहीं है।इस अनछुए वर्ग के लोगों की मानसिकता भी ऐसी है जिसमें आत्मविश्वास या विल पावर न के बराबर दिखती है ये समस्याओं में ही जीते और उसी में मर जाते हैं। इनमें इतनी भी कला नहीं होती कि किसी के समक्ष कुछ कह सके।इस पुस्तक के कहानियों के माध्यम से लेखक समाज को ठेकेदारों को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि देश का वास्तविक विकास इन अनछुए वर्ग को समस्याओं से निजात देने में निहित है। कुछ विचारोत्तेजक लेख भी समाहित हैं जो सोचने के लिए मजबूर करते हैं कि हम सब ,चाहे जितना सबल हों,नियति का हाथ हमेशा ऊपर रहता है,आखिर होनी ही तो है जो हर मनुष्य के किस्मत के साथ जुड़ी होती है, होनी और किस्मत मिलकर मनुष्य के सोच( विचार) का निर्माण करते हैं,सोच में ही तो सर्वशक्तिमान हर प्राणी में कुछ कमियां और खूबियां छोड़ देता है।वही मनुष्य के चाहे अथवा अनचाहे मन की विवशता से भवितव्यता की ओर ठेल ( धकिया)कर ले जाता है।चाहे मूक रूप से धर्मयुद्ध का शंखनाद हो या होनी के आगे कर्ण की विवशता।
1

महा धर्मयुद्ध का शंखनाद

19 अप्रैल 2023
3
3
5

इतिहास गवाह है कि प्रत्येक क्रांतिकारी युगपरिवर्तन के लिए धर्मयुद्ध हुआ है उसका स्वरूप चाहे जैसा भी हो।कभी कभी अस्तित्व के लिए परिस्थियों से संघर्ष,कुछ संवेगो और आवेगों को

2

छठी की वो काली रात

6 मई 2023
1
1
1

- अंधविश्वास के चक्कर में जान गंवाने या जान लेने के हादसे बहुत दर्दनाक होते हैं खासतौर से नाबालिग बच्चों की मौत,काला जादू और चुड़ैलों के कपोल कहानियों के चलते&nb

3

कुछ तो गूढ़ बात है!

13 मई 2023
1
2
1

ओम के दिमाग में पता नहीं,कब होश आया? कब विचार कौंधा? उसने अपनी दिनचर्या में उस नगर निगम के वृजेन्द्र स्वरूप पार्क में रोज सुबह शाम टहलने का विचार बनाया। विचार तो नैसर्गिक ह

4

हां,वो मां ही थी!

27 मई 2023
1
2
3

दो बच्चों के स्वर्गलोक सिधार जाने के बाद तीसरे बच्चे के रूप में किशोर(नामकरण के बाद रखा नाम) जब गर्भ में आया तो उसकी मां रमाबाई अज्ञात डर और बुरी

5

लौटा दो, वो बचपन का गांव

9 अक्टूबर 2023
2
2
2

सुरेश को अपनी सत्तर वर्ष लम्बी की लम्बी जीवन यात्रा तय करने के बाद जाने क्यों अब लगने लगा कि इस महानगर में निर्मित पत्थरों के टावरों के जंगल में किसी एक छेद नुमा घोंसले में कबूतरों की तरह रहते रहते मन

6

वो पुरानी चादर, नसीबवाली थी

13 अक्टूबर 2023
0
0
0

बहुतायत में लोग कहते हैं कि प्राणी का जन्म मात्र इत्तेफाक ही नहीं होता, पुनर्जन्म में विश्वास रखने वाले लोग इसके साथ प्रारब्ध, क्रियमाण भी जोड़ देते हैं

7

वे ऐसा क्यूं कर रहे?

18 अक्टूबर 2023
0
0
0

बीते दिनों को क्यूं लौटें,इससे क्या फायदा?जो होना था,वह सब कुछ हो गया।समझ में नहीं आता कि इतिहास का इतना महत्व क्यूं दिया जाता? वेंकट उन सारे मसलों को अपने विचारों क

8

वह कुप्पी जली तो,,,,,,,

20 अक्टूबर 2023
0
0
0

जब अपने सपनों की मंजिल सामने हो और हासिल करने का जज्बा हो।इसके अलावा जज्बे को ज्वलंत करने के मजबूत दिमाग और लेखनी में प्रबल वेग से युक्त ज्ञानरुप

9

चल चला के बीच,लगाई दो घींच

25 अक्टूबर 2023
1
1
3

उन दिनों, जब पूस की ठंड अपने शबाब पर होती, गांव में हमारे घर के सामने चौपाल लगती,लगे भी क्यों न? वहीं पुरखों ने एक बरगद का पेड़ लगा रखा हैं। बुजुर्ग व्यक्ति र

10

सकउं पूत पति त्यागि

27 अक्टूबर 2023
1
0
1

नया दौर है ,खुली हवा में सांस लेने की दिल में चाह लिए आज की पीढी कुछ भी करने को आतुर रहती हैं।मन में जो आये हम वही करेंगे ,किसी प्रकार की रोक-टोक

11

एक किता कफ़न

31 अक्टूबर 2023
0
0
0

आखिर उस समय उन्होंने अस्पताल में एडमिट मां के बेड के सामने, जो खुद अपने बिमारी से परेशान है , इस तरह की बातें क्यों की?इसके क्या अर्

12

कर्ण,अब भी बेवश है

8 नवम्बर 2023
0
0
0

चाहे काली रात हो,या देदीप्यमान सूर्य से दमकता दिन। घनघोर जंगल में मूसलाधार बरसात जिसके बीच अनजान मंजिल का रास्ता घने कुहरे से पटा हुआ जिस पर पांच कदम आगे बढ़ाने पर भ

13

आत्ममुग्धता, वातायन की

23 नवम्बर 2023
1
1
2

मैंने न जाने कितने तुम्हारे छुपे हुए दीवानापन, बेगानापन, अल्हड़पन और छिछोरापन के अनेकों रूप देखें हैं।मेरी आड़ में सामने निधडक खड़े,बैठे,सोये,अपने धुन में मस्त दूसरो

14

सोच, व्यव्स्था बदलाव की

26 नवम्बर 2023
0
0
0

लगभग वर्ष 1973 की बात है,मेरी आयु भी 17 वर्ष के आस पास थी;अपने निवास स्थान से थोड़ी दूर स्थित बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सुबह शाम टहलना हमारे रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा हुआ करता था।यह एक ऐसा सा

15

हर घर, अपना अर्थ ढूंढ रहा है

19 दिसम्बर 2023
1
1
1

भारतीय परिवेश में 'घर' एक समूह से जुड़ा हुआ शब्द समझा जाता है जिसमें सभी सदस्य न केवल एक ही रक्त सम्बन्ध से जुड़े होते हैं बल्कि परस्पर उन सभी में उचित आदर,संवेदन, लिहाज़ और सहनश

16

दुखड़ा किससे कहूं?

6 जनवरी 2024
0
0
0

पता नहीं क्यों,आज दिन ढलते ही गर्मी से निजात पाने "अनुभव"अपने हवेली की खुली छत पर खुली हवा में सांस लेते हुए अपनी दोनों आंखें फाड़े हुए नीले व्योम के विस्तार को भरपूरता से देख रह

17

शहरों से न्यारा मेरा गांव

16 जनवरी 2024
0
0
0

मनराखन बाबू फर्श पर बिछी चटाई पर बैठे थे और लकड़ी की चौकी पर कांसे की थाली में उनके लिए भोजन परसा जा रहा था। नैसर्गिक और छलहीन प्रेम और बड़े सम्मान के स

18

जेहि जब दिसिभ्रम होइ खगेसा........

19 मार्च 2024
1
1
2

रेडियो में बड़े ध्यान से बगल की घरैतिन "लक्ष्मी " पुरानी मूवी "मदर इंडिया" का गीत"नगरी नगरी द्वारे द्वारे........" को अपने लय में गाये जा रहीं थीं जैसे लगता मुसीबत की मारी "नर्गिस" का रोल इन्हीं

19

शकुनि कब तक सफ़ल रहेगा?

23 मार्च 2024
0
0
0

पता नहीं लोग उजाले को ही क्यों देखते हैं,हमने माना कि ज्ञान सूर्य तुल्य है , शक्ति से परिपूर्ण है , वैभवशाली है और आकर्षक है पर सम्पूर्ण नहीं है । आखिरकार इसक

20

तेज कदमों से बाहर निकलते समय

21 अप्रैल 2024
1
1
1

हमें जिंदगी में लाना होगा भरोसा जो कदम कदम पर जिंदगी की आहट को उमंगो की तरह पिरो दे, और वह अर्थ खोजना होगा जो मनुष्य को मनुष्य होने की प्रेरणा दे।वह लम्हे चुरा

21

एक , वही मलाल

16 मई 2024
0
0
0

कोई भी मनुष्य अपने जीवन को परिपूर्ण तथा महत्तम आनन्दमय बनाने लिए मनपसंद मार्ग चुनने के लिए स्वतंत्र है पर उस मार्ग की दशा और दिशा का पूर्णतः निर्धारण नियति ही

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए