shabd-logo

लौटा दो, वो बचपन का गांव

9 अक्टूबर 2023

11 बार देखा गया 11
सुरेश को अपनी सत्तर वर्ष लम्बी की लम्बी जीवन यात्रा तय करने के बाद जाने क्यों अब लगने लगा कि इस महानगर में निर्मित पत्थरों के टावरों के जंगल में किसी एक छेद नुमा घोंसले में कबूतरों की तरह रहते रहते मन ऊब गया है। पंख भी नहीं हैं कि उड़ कर या निर्वसन होकर दूर देश में बने प्राकृतिक जंगल में जा बसेरा बना लें। जंगल में झूमते पेड़ों की लहराती और लरजती हवा, ओस या बरसात की ठंडी ठंडी बूंदें अथवा थोड़ी ही दूर पर निर्झर बहते झरने की हवा से छटकती बूंदों की बसेरे पर पड़ती फुहार शरीर पर ऐसा ताज़गी भरा सिहरन पैदा कर दे जो तन,मन और बुद्धि को झक्क कर दे ।जीवन जो कृत्रिमता से भरा हुआ है,उससे हटकर मौलिक रूप से बरबस जीने का उसका मन करने लगा है। कृत्रिमता से घृणा सी हो गई है यह बात अपने जिगरी दोस्त विनोद से कहना चाहता था, पर ऐसा क्यों ?इस  विचार के पक्ष में  वह घंटों क्या,पूरा दिन खर्च कर अपनी पूरी भड़ास बाहर करना चाहता था।पर अपने ही विचारों के चक्रव्यूह में वह स्वयं को फंसा हुआ महसूस कर रहा था , शायद अन्तरात्मा किसी न किसी कोने से उसका कचोट रही थी कि वह विकास विरोधी विचारों वाला तो नहीं।वह अब अपने को कैसे समझाये कि वह विकास का पक्षधर है, पर एक सीमा तक। सृजन में ऐसी भावना हो जिससे सहजता से स्वीकार किया जाये, न कि कृत्रिमता के अतिरेक में विकास, विनाश के भयावहता पर रचा जाये।   
                 सुरेश सोच रहा था कि मैं बूढ़ा जरूर हो चला हूं, पर अतीत बचपन कैसे भूल सकता , भूतकाल का विषय अवश्य गया हो ,पर ऐसा भूत नहीं कि याद भी न कर सकें। कहने का मतलब परिवर्तन, ऐसा न हो कि बचपना ही कहीं खो जाये या यूं कहें कि लुप्त हो जाए।सृजन में मौलिकता का अलग ही आनंद है।इस अंतर्द्वंद्व में जानें कहां से उसकी बेटी सृष्टि आ गई,जो सुरेश के पीठ के पीछे आकर गले में बांहें डालकर बोली कि पापा देखो! मैं यह डाली सहित गुलाब का एक फूल लाई हूं।ये डाली, खिले गुलाब की सुन्दरता में चार चांद लगा रहा है पर इस फूल के खिलखिलाहट का जीवन अत्यल्प है। यह सूखकर अपना अस्तित्व मिटा देगा अथवा समय से पहले कोई वैज्ञानिक इसे लैब में ले जायेगा इसकी सारी पंखुड़ियों को अलग- अलग करके रिसर्च करेगा,इसके ऐसे रंग,रूप और गुण कहां और कैसे आये? इसमें अंदर के रसायनिक द्रव की छानबीन करेगा और कुछ विशेष गुण को ढूंढने की कोशिश करेगा जो मानवजाति का कल्याण करेगा अथवा खतरा पैदा करेगा। खैर ये तो उस रिसर्च साइंटिस्ट पर निर्भर करेगा कि वह उसमें स्थित रसायन का उपयोग कहां करें।वह इत्र भी बना सकता और कुछ मिलाकर एलर्जी पैदा कर सकता। सुरेश,अपनी बेटी की बातों को सुनकर वह अपने बातों की और गहराई में चला गया।शायद वह उसमें कुछ उत्तर तलाशने की कोशिश करने लगा हो।
                 थोड़ी देर बाद लगा कि वह अपने बेटी की बातों में आ  पूर्व के विचार के रास्ते से भटक गया है। दरअसल उसने अपना नब्बे प्रतिशत जीवन प्रकृति पर निर्भर होकर बिताया था। दुपहरी जेठ की चिलचिलाती धूप, जो बदन पर घमौरियों के रूप में उभर कर आती थी। गर्माहट के थपेड़ो के प्रभाव को कम करने के लिए उसकी मां सिरकी के बेना को बांस के पोंगी में डालकर डुलाती थी,या अपनी पुरानी साड़ी को पानी से भिगोकर छप्पर के छोरों पर बंधी रस्सी पर फैला ठंडी फुहार को पैदा कर लाती थी। उन फुहारों में वाह क्या आनन्द आता था,आज के सारे ए०सी० फेल हैं।बचपन के दिनों की वो बरसात या तो उसने उन आफिस जाने के दिनों में ही देखी थी, बरसाती हवाओं की तेजी के कारण,कोई छाता नहीं लगाता,पता नहीं कौन सी हवाओं का थपेड़ा कब उसको उलट दे। अतः सभी डकबैक का काला रेनकोट और उसकी काली कैप  ही पहनते थे।अंदर से ऐसी फीलिंग आती थी कि अंटार्कटिक महाद्वीप के सारे पेंगुइन इकट्ठे हो गये हों, या ड्रेस से उन सजायफ्ता कैदियों की ऐसी झलक लगती,जिनको फांसी की सजा सुनाई गई हो।यही नहीं,दिसंबर की कड़ाके की ठंड के दिनों की बात की कुछ और है, गांव में मिट्टी के बने घरों के बाहर नीम के पेड़ के चारों ओर मिट्टी के चबूतरे के नीचे सभी आस पास के किसान पड़ोसी जैसे पल्टन धोबी, पत्ता बुआ ,राम मिलन ,दानबहादुर,श्रीधर,चिर्रा आदि गोल आकार में चौपाल बनाते थे, बीच में लट्ठा जलता रहता था उसमें खेतों से तोड़कर लाई गई मटर की ताजी छीमी भूनी जाती थी ,उसको लोग अपने-अपने घरों से नमक,हरी मिर्च, अदरक और धनिया की चटनी लाते थे और कड़वाहट के स्वाद के साथ चटकारे लगाते थे।उसको याद आता है कि उसके पिता रघुनंदन देशी और गांव के किस्से सुनाते थे तो चौपाल में बैठे लोग कहकहे लगाकर ठहाके लगाते थे।सारी कड़ाके की ठंडी छू मंतर हो जाती थी, वो प्रसंग याद आ गया कि प्रेमचंद के " पूस की रात" की कहानी में वो किसान अलाव की गर्मी पाकर अकेला सुबह की  कुहासी ठंड में भी कैसे झूम रहा था बेचारा वो बेजुबान जानवर कुत्ता ही पूरे खेत की फसल आग में नष्ट हो जाने की बेबसी पर उसके आगे पीछे हो रहा था। सुरेश यही सोचते सोचते तो निर्गुण दोहे में निमग्न हो गया.......
                 कबिरा खड़ा बजार में ,लिए लुकाठा हाथ।
                 जो घर जारे आपना,चले हमारे साथ।।
                 अतीत के ख्यालों में वह खो सा गया। बचपन का वो गांव , जहां सारे के सारे मिट्टी के घर( मड हाउसेज़), जिसमें अंदर जाने का दरवाजा इतना छोटा कि साढ़े पांच फुट के आदमी को कमर तक झुकना पड़ता, लकड़ी के धन्नियों और बांस के खपच्चियों के सहारे खपरैल की छत की शोभा देखते बनती थी ,मजाल है कि बरसात के पानी का एक बूंद ऊपर से रिस जाए। रसोई में जोड़ेदार मिट्टी के चूल्हे,जिसके एक मुंह पर दाल या चावल और दूसरे मुंह पर सब्जी या रोटी पका लो। लम्बे चौड़े दालान,कोठार और बरामदे होते थे।
                 कोई मेहमान आने से पूरे गांव में पूरे गांव में शोर सा हो जाताऔर उसको देखने के लिए आस पास के पड़ोसी लोग इकट्ठे हो जाते और गोल घेरा बनाकर मेहमान को घेर लेते ।दूर के मेहमानों के पैर कठौती में पानी भरकर ऐसे मग्न होकर धोते कि लगता मेहमान नहीं, भगवान आ गये हों,मुझे तो ऐसा दृश्य लगता कि श्रीकृष्ण,अपने मित्र सुदामा के पैर बड़े तन्मय होकर धो रहे हों। बड़े भावुक भरी दिल से निकाल निकाल ऐसी बातें करते कि मोह हो जाता। बूढ़े पिता जी बड़े से लोटे में रस्सी का " लोटा गांठ"लगाकर पास के कुएं से पानी भरकर ले आते, कहते बेटा, यह बहुत ताजा,ठण्डा और मीठा पानी है, पहले थोड़ा गुड़ खाकर इसको पीना। हम पानी भरे लोटे को कम, उसमें लगी " लोटा गांठ" को ज्यादा देखते। सोचते यह कैसे बनाई गईं है ? हमनें उन बुजुर्ग व्यक्ति से सीखने की कोशिश भी की पर टांय टांय-टांय फिस्स। हमने जब स्कूल में स्काउट गाइड का क्लास किया तो वहां " लोटा गांठ" लगाने की क्रिया और उसका महत्व बताया गया। हमें लगता कि वे बुजुर्ग पढ़ें लिखे नहीं होते पर बहुत सी महत्वपूर्ण क्रियाओं को ऐसे करते कि पढे लिखे को मात देते। महफ़िल में ऐसे तर्क़ देते कि अच्छे अच्छे विद्वान दांतों तले उंगली दबाते।
                 सुरेश सोचता,अब तो महानगर में बने दीवारों में बैठे बैठे मनुष्य मनहूस सा हो गया है।दिलखोल कर किसी से बात नहीं बोल सकता। सब सुविधा सम्पन्न होते हुए भी भावनाहीन असुविधाओं में पल रहा है।
                 दिल कचोट कचोट कर कहता कि हे भगवन! लौटा दो,मेरे बचपन का वह गांव, जिसके ऊपर खुला नीला आसमान हो, उसकी मिट्टी में धानी रंग हो और ढलते दिन की सुरमई सांझ हो,खुले खुले बात वाले लोग हों चाहे पहने गये उनके कुर्ता धोती अथवा बनियाइन में ढेर सारी धूल या मिट्टी के दाग़ हों,मूंज की रस्सी से बनी वह खटिया अवश्य हो ताकि निखरहरे लेटने पर पूरे बदन को वह पूरा सुकून मिले जो डबल बेड और डनलप के गद्दे पर लेटने से आज की जिंदगी में कभी न मिला हो। खेतों से ताज़ी ताज़ी सब्जी अथवा साग हो, मिट्टी के भडिया में जमी हुई सोंधी सोंधी दही या उसका मट्ठा हो ,कुछ भी न हो कम से कम जमीन से जुड़े लोग हों,जमीनी बात के धनी और सरल हों।अब तो इस बनावटी दुनियां से मन ऊब गया।कम से कम इस दुनियां से विदा लेते वो स्वाद फिर चख लेता।
                 
                 
                 
                 

ओमप्रकाश गुप्ता की अन्य किताबें

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

वाह बहुत प्यारा लिखा है आपने 👍🙏🙏🙏🙏

8 नवम्बर 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही"

मीनू द्विवेदी वैदेही"

बिल्कुल सही कहा सर आपने सुन्दर लेख 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

10 अक्टूबर 2023

21
रचनाएँ
वक्त की रेत पर
5.0
इस पुस्तक में अधिकांश ऐसे वर्ग के परिवारों की कहानियों का संग्रह है जो समाज की आर्थिक संरचना की दृष्टि में लगभग पेंदे पर है , सामान्य तौर पर लोगों की नज़र इनकी समस्याओं पर न तो पड़ती है और न ही तह तक जाकर समझना चाहती ।देश के कानून के अनुसार किसी वर्ग में नहीं आता क्योंकि राजनैतिक पार्टियों का मतलब केवल वोट बैंक से है जो धर्म,जाति या क्षेत्रवादिता पर आधारित है जो उनके शक्ति देने में सहायक है। यह अछूते हैं क्योंकि इनकी कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है।आरक्षण का मूल आर्थिक न होने के कारण इनसे कोई हमदर्दी भी नहीं है।इस अनछुए वर्ग के लोगों की मानसिकता भी ऐसी है जिसमें आत्मविश्वास या विल पावर न के बराबर दिखती है ये समस्याओं में ही जीते और उसी में मर जाते हैं। इनमें इतनी भी कला नहीं होती कि किसी के समक्ष कुछ कह सके।इस पुस्तक के कहानियों के माध्यम से लेखक समाज को ठेकेदारों को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि देश का वास्तविक विकास इन अनछुए वर्ग को समस्याओं से निजात देने में निहित है। कुछ विचारोत्तेजक लेख भी समाहित हैं जो सोचने के लिए मजबूर करते हैं कि हम सब ,चाहे जितना सबल हों,नियति का हाथ हमेशा ऊपर रहता है,आखिर होनी ही तो है जो हर मनुष्य के किस्मत के साथ जुड़ी होती है, होनी और किस्मत मिलकर मनुष्य के सोच( विचार) का निर्माण करते हैं,सोच में ही तो सर्वशक्तिमान हर प्राणी में कुछ कमियां और खूबियां छोड़ देता है।वही मनुष्य के चाहे अथवा अनचाहे मन की विवशता से भवितव्यता की ओर ठेल ( धकिया)कर ले जाता है।चाहे मूक रूप से धर्मयुद्ध का शंखनाद हो या होनी के आगे कर्ण की विवशता।
1

महा धर्मयुद्ध का शंखनाद

19 अप्रैल 2023
4
3
5

इतिहास गवाह है कि प्रत्येक क्रांतिकारी युगपरिवर्तन के लिए धर्मयुद्ध हुआ है उसका स्वरूप चाहे जैसा भी हो।कभी कभी अस्तित्व के लिए परिस्थियों से संघर्ष,कुछ संवेगो और आवेगों को

2

छठी की वो काली रात

6 मई 2023
1
1
1

- अंधविश्वास के चक्कर में जान गंवाने या जान लेने के हादसे बहुत दर्दनाक होते हैं खासतौर से नाबालिग बच्चों की मौत,काला जादू और चुड़ैलों के कपोल कहानियों के चलते&nb

3

कुछ तो गूढ़ बात है!

13 मई 2023
1
2
1

ओम के दिमाग में पता नहीं,कब होश आया? कब विचार कौंधा? उसने अपनी दिनचर्या में उस नगर निगम के वृजेन्द्र स्वरूप पार्क में रोज सुबह शाम टहलने का विचार बनाया। विचार तो नैसर्गिक ह

4

हां,वो मां ही थी!

27 मई 2023
1
2
3

दो बच्चों के स्वर्गलोक सिधार जाने के बाद तीसरे बच्चे के रूप में किशोर(नामकरण के बाद रखा नाम) जब गर्भ में आया तो उसकी मां रमाबाई अज्ञात डर और बुरी

5

लौटा दो, वो बचपन का गांव

9 अक्टूबर 2023
2
2
2

सुरेश को अपनी सत्तर वर्ष लम्बी की लम्बी जीवन यात्रा तय करने के बाद जाने क्यों अब लगने लगा कि इस महानगर में निर्मित पत्थरों के टावरों के जंगल में किसी एक छेद नुमा घोंसले में कबूतरों की तरह रहते रहते मन

6

वो पुरानी चादर, नसीबवाली थी

13 अक्टूबर 2023
0
0
0

बहुतायत में लोग कहते हैं कि प्राणी का जन्म मात्र इत्तेफाक ही नहीं होता, पुनर्जन्म में विश्वास रखने वाले लोग इसके साथ प्रारब्ध, क्रियमाण भी जोड़ देते हैं

7

वे ऐसा क्यूं कर रहे?

18 अक्टूबर 2023
0
0
0

बीते दिनों को क्यूं लौटें,इससे क्या फायदा?जो होना था,वह सब कुछ हो गया।समझ में नहीं आता कि इतिहास का इतना महत्व क्यूं दिया जाता? वेंकट उन सारे मसलों को अपने विचारों क

8

वह कुप्पी जली तो,,,,,,,

20 अक्टूबर 2023
0
0
0

जब अपने सपनों की मंजिल सामने हो और हासिल करने का जज्बा हो।इसके अलावा जज्बे को ज्वलंत करने के मजबूत दिमाग और लेखनी में प्रबल वेग से युक्त ज्ञानरुप

9

चल चला के बीच,लगाई दो घींच

25 अक्टूबर 2023
1
1
3

उन दिनों, जब पूस की ठंड अपने शबाब पर होती, गांव में हमारे घर के सामने चौपाल लगती,लगे भी क्यों न? वहीं पुरखों ने एक बरगद का पेड़ लगा रखा हैं। बुजुर्ग व्यक्ति र

10

सकउं पूत पति त्यागि

27 अक्टूबर 2023
1
0
1

नया दौर है ,खुली हवा में सांस लेने की दिल में चाह लिए आज की पीढी कुछ भी करने को आतुर रहती हैं।मन में जो आये हम वही करेंगे ,किसी प्रकार की रोक-टोक

11

एक किता कफ़न

31 अक्टूबर 2023
0
0
0

आखिर उस समय उन्होंने अस्पताल में एडमिट मां के बेड के सामने, जो खुद अपने बिमारी से परेशान है , इस तरह की बातें क्यों की?इसके क्या अर्

12

कर्ण,अब भी बेवश है

8 नवम्बर 2023
0
0
0

चाहे काली रात हो,या देदीप्यमान सूर्य से दमकता दिन। घनघोर जंगल में मूसलाधार बरसात जिसके बीच अनजान मंजिल का रास्ता घने कुहरे से पटा हुआ जिस पर पांच कदम आगे बढ़ाने पर भ

13

आत्ममुग्धता, वातायन की

23 नवम्बर 2023
1
1
2

मैंने न जाने कितने तुम्हारे छुपे हुए दीवानापन, बेगानापन, अल्हड़पन और छिछोरापन के अनेकों रूप देखें हैं।मेरी आड़ में सामने निधडक खड़े,बैठे,सोये,अपने धुन में मस्त दूसरो

14

सोच, व्यव्स्था बदलाव की

26 नवम्बर 2023
0
0
0

लगभग वर्ष 1973 की बात है,मेरी आयु भी 17 वर्ष के आस पास थी;अपने निवास स्थान से थोड़ी दूर स्थित बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सुबह शाम टहलना हमारे रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा हुआ करता था।यह एक ऐसा सा

15

हर घर, अपना अर्थ ढूंढ रहा है

19 दिसम्बर 2023
1
1
1

भारतीय परिवेश में 'घर' एक समूह से जुड़ा हुआ शब्द समझा जाता है जिसमें सभी सदस्य न केवल एक ही रक्त सम्बन्ध से जुड़े होते हैं बल्कि परस्पर उन सभी में उचित आदर,संवेदन, लिहाज़ और सहनश

16

दुखड़ा किससे कहूं?

6 जनवरी 2024
0
0
0

पता नहीं क्यों,आज दिन ढलते ही गर्मी से निजात पाने "अनुभव"अपने हवेली की खुली छत पर खुली हवा में सांस लेते हुए अपनी दोनों आंखें फाड़े हुए नीले व्योम के विस्तार को भरपूरता से देख रह

17

शहरों से न्यारा मेरा गांव

16 जनवरी 2024
0
0
0

मनराखन बाबू फर्श पर बिछी चटाई पर बैठे थे और लकड़ी की चौकी पर कांसे की थाली में उनके लिए भोजन परसा जा रहा था। नैसर्गिक और छलहीन प्रेम और बड़े सम्मान के स

18

जेहि जब दिसिभ्रम होइ खगेसा........

19 मार्च 2024
1
1
2

रेडियो में बड़े ध्यान से बगल की घरैतिन "लक्ष्मी " पुरानी मूवी "मदर इंडिया" का गीत"नगरी नगरी द्वारे द्वारे........" को अपने लय में गाये जा रहीं थीं जैसे लगता मुसीबत की मारी "नर्गिस" का रोल इन्हीं

19

शकुनि कब तक सफ़ल रहेगा?

23 मार्च 2024
0
0
0

पता नहीं लोग उजाले को ही क्यों देखते हैं,हमने माना कि ज्ञान सूर्य तुल्य है , शक्ति से परिपूर्ण है , वैभवशाली है और आकर्षक है पर सम्पूर्ण नहीं है । आखिरकार इसक

20

तेज कदमों से बाहर निकलते समय

21 अप्रैल 2024
1
1
1

हमें जिंदगी में लाना होगा भरोसा जो कदम कदम पर जिंदगी की आहट को उमंगो की तरह पिरो दे, और वह अर्थ खोजना होगा जो मनुष्य को मनुष्य होने की प्रेरणा दे।वह लम्हे चुरा

21

एक , वही मलाल

16 मई 2024
0
0
0

कोई भी मनुष्य अपने जीवन को परिपूर्ण तथा महत्तम आनन्दमय बनाने लिए मनपसंद मार्ग चुनने के लिए स्वतंत्र है पर उस मार्ग की दशा और दिशा का पूर्णतः निर्धारण नियति ही

---

किताब पढ़िए