shabd-logo

स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी कोट्स

23 अप्रैल 2022

133 बार देखा गया 133

स्वामी विवेकानंद के विचार हमेशा युवाओं को उनके अंदर की असली सकती पहचान ने में मदत की। इसलिए स्वामी विवेकानंद को युवाओं के लिए एक आदर्श व्यक्ति माना गया हैं। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार को अध्यन करें से शिक्षा, जीबन, कर्म , सत्य, आध्यात्मिक के बारे में उनका किया सोचना था उसके बारे में जान सकते हैं। 

इसलिए इस पोस्ट पर हमने के अनमोल एक संग्रह पेस किया हैं जिसे पड़ने से आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी।


• “उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।”


• “अपना जीवन एक लक्ष्य पर निर्धारित करो, अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य से भर दो, और हर दुसरे विचार को     अपनी ज़िन्दगी से निकाल दो, यही सफ़लता जो कुंजी है।”


• “किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये..  आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।“

 

• “आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी और उच्च मानवीय मूल्यों  के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता।”


• “दिन में आप एक बार स्वयं से बात करें, अन्यथा आप एक  बेहतरीन इंसान से मिलने का मौका चूक जाएंगे।”


• “हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं।“


• “सोच भले ही नयी रखो मगर संस्कार हमेशा पुराने होने चहिये।”


• “आज्ञा देने की क्षमता प्राप्त करने से पहले प्रत्येक  व्यक्ति की आज्ञा का पालन करना सीखना चाहिए।”


• “किसी मकसद के लिए खड़े हों तो एक पेड़ की तरह,  गिरो तो एक बीज की तरह। ताकि दुबारा उगकर

               उसी मकसद के लिए जंग कर सको।“


• “यह कभी मत कहो कि ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं, आप कुछ भी कर सकते हैं।”


• “संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,  असंभव से भी आगे निकल जाना।”


• “आप कैसे हो ये कोई नहीं बता सकता क्योंकि आपको आपसे ज्यादा और कोई नहीं जानता।”


• “अगर हमे कभी अपनी जिंदगी में सफल बनना है,  तो हमे अपने समय पर ध्यान देना होगा।”


• “किसी चीज से डरो मत। तुम अद्भुत काम करोगे।  यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है ।”


• “आप जोखिम लेने से भयभीत न हो,  यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व करते है,  और यदि हारते है तो आप दुसरो का मार्दर्शन कर सकते हो ।”


• “आप जोखिम लेने से भयभीत न हो, यदि आप जीतते हैं,  तो आप नेतृत्व करते है, और यदि हारते है, तो आप दुसरो का मार्दर्शन कर सकते हैं ।”


• “हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम  आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें, और साथ ही साथ उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें।”


• “जीवन में ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना ज़रूरी है।” 


• “शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है। विस्तार जीवन है,  संकुचन मृत्यु है। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।”


• कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन खुद पर विश्वास  रखो कि तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।”


• “जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक  आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।”


• “सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है,  फिर भी हर एक सत्य ही होगा।”


• “कुछ सच्चे, इमानदार और उर्जावान पुरुष और महिलाएं,  जितना कोई भीड़ एक सदी में कर सकती है उससे अधिक एक वर्ष में कर सकते हैं।” 


• “शंका का कोई इलाज नहीं, चरित्र का कोई प्रमाण नहीं, मौन से अच्छा कोई साधन नहीं और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं।”


• “जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है  तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।”


• “कुछ मत पूछो बदले में कुछ मत मांगो जो देना है वो दो,  वो तुम तक वापस आएगा पर उसके बारे में अभी मत सोचो।”


• “पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है,  फिर उसका विरोध होता है, और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।”


• प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है। इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है। वह जो प्रेम करता है जीता है, वह जो स्वार्थी है मर रहा है।  इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो, क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है।”



3
रचनाएँ
स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक कोट्स और अनमोल विचार
0.0
स्वामी विवेकानंद के विचार आज के इस आधुनिक युग में प्रेरणा का एक ऐसा स्त्रोत हैं जो निराशा से भरे जीवन में आशा की एक नदी बहाते हैं। उनके ओजस्वी भाषण, उनके द्वारा दिए गए प्रेरणादाई उपदेश जीवन में आगे बढ़ने के लिए और जीवन में सफलता हासिल करने में सहायता प्रदान करते हैं। भारत के महान विचारकों में से स्वामी विवेकानंद जी एक हैं।
1

स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी कोट्स

23 अप्रैल 2022
17
1
0

स्वामी विवेकानंद के विचार हमेशा युवाओं को उनके अंदर की असली सकती पहचान ने में मदत की। इसलिए स्वामी विवेकानंद को युवाओं के लिए एक आदर्श व्यक्ति माना गया हैं। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार क

2

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

23 अप्रैल 2022
5
0
0

• “जो तुम सोचोगे हो वो हो जाओगे।  यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को             ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।“ • “सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे

3

स्वामी विवेकानंद के बारे में 30 रोचक तथ्य

23 अप्रैल 2022
4
0
0

स्वामी विवेकानंद(12 जनवरी 1863 - 4 जुलाई 1902), जन्मे नरेंद्रनाथ दत्ता एक भारतीय हिंदू भिक्षु थे। वह 19वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी रामकृष्ण के प्रमुख शिष्य थे। वे वेदांत और योग के भारतीय दर्शन को पश्च

---

किताब पढ़िए