shabd-logo

तू ही तेरे संग है

22 मई 2016

209 बार देखा गया 209
featured image

जिंदगी एक जंग है

यह खतरों की सुरंग है

पर देखकर हौसलों को तेरे

मुश्किलें भी दंग है।


यह सफर काटों का तरंग है

करले पार उसका भी क्या रंग है!

इस निर्मेय पथ पर बस

 तू ही तेरे संग है।


जो कहें राहें तेरा क्या ढंग है

यहाँ कौन तेरे संग है

कह दे मुस्कुरा कर तू भी 

तू ही तेरे संग है।


मत हार यह बड़ी जंग है

जीत ले उस पार खड़ी उमंग है

सर झुका लें मुश्किलें भी अगर 

तू ही तेरे संग ,तू ही तेरे संग है।

लेखक:- कुमार संदीप


1

कुमार संदीप के बोल

23 सितम्बर 2015
0
8
2

जाना हे उस पर जहाँ से होता हे इस जहाँ में सवेराना रुक ना झुक अभी तो पार करना हे अँधेरा !लेखक:कुमार संदीप(लोसल,सीकर)

2

कुमार संदीप के बोल

23 सितम्बर 2015
0
6
0

जाना हे उस पर जहाँ से होता हे इस जहाँ में सवेराना रुक ना झुक अभी तो पार करना हे अँधेरा !लेखक:कुमार संदीप(लोसल,सीकर)

3

कुमार संदीप के बोल

4 अक्टूबर 2015
0
9
8

उठ नही पा रहा हूँ ,चल नही पा रहा हूँशायद यही सोचकर मैं डरे जा रहा हूँ !न जाने क्यों ? मैं हारे जा रहा हूँ !सम्भल नही पा रहा हूँ ,समझ नही पा रहा हूँ जाने क्या मैं यह किये जा रहा हूँशायद यही सोचकर मैं डरे जा रहा हूँ !न जाने क्यों ? मैं हारे जा रहा हूँ !जी भी नही पा रहा हूँ ;मर भी नही पा रहा हूँमैं तो

4

कुमार संदीप के बोल

4 अक्टूबर 2015
0
3
4

कागज पर लिख ये, दो जज्बात अपनेक्या पता कल ये जज्बात रहे या ना रहे !जी भर कर जी लो ये "आज" अपनाक्या खबर ये "आज" ;कल रहे या ना रहे !कभी फुरसत मिले तो हमे भी याद कर लेना दोस्तोंक्या पता कल तुम रहोपर हम रहे या ना रहे !लेखक:कुमार संदीपलोसल;सीकर(rajasthan)

5

कुमार संदीप के बोल

20 दिसम्बर 2015
0
7
2

थी जो नन्ही कली , अब खिलने लगी है ;नन्हे बच्चे की हंसी जैसे  , फिर खिलने लगी है ;इस कदर छाया है  आफ़ताब मुझ पर ;की आज फिर ज़िंदगी मुस्कुराने लगी है । की थी कोशिशे ;अब रंग लाने लगी हैं ;थी जो इन्तिजा , साहिल पाने लगी है ;इस कदर बरसा है , मशरूफ खुदा का नूर मुझ पर की आज फिर ज़िंदगी मुस्कुराने  लगी है |

6

तू ही तेरे संग है

22 मई 2016
0
5
0

जिंदगी एक जंग हैयह खतरों की सुरंग हैपर देखकर हौसलों को तेरेमुश्किलें भी दंग है।यह सफर काटों का तरंग हैकरले पार उसका भी क्या रंग है!इस निर्मेय पथ पर बस तू ही तेरे संग है।जो कहें राहें तेरा क्या ढंग हैयहाँ कौन तेरे संग हैकह दे मुस्कुरा कर तू भी तू ही तेरे संग है।मत हार यह बड़ी जंग हैजीत ले उस पार खड़ी

---

किताब पढ़िए