अब तक आपने पढ़ा की अनु ओर रितु कॉलेज पहुंच जाती है। रीतू के पापा ने उसे बोला था कि कॉलेज जाकर एक बार प्रिंसिपल सर से मिल लेना इसलिए वह और अनु प्रिंसिपल सर से मिलने गए । रितु को सोच रही थी कि कैसे अनु का एडमिशन इस कॉलेज में करवाया । इसके लिए उसने अपने घर पर बात की थी तब उनकी मम्मी ने उसके पापा को अनुके लिए कॉलेज में बात करने के लिए बोला था। रितु के पापा ने प्रिंसिपल को कॉल लगाया अब आगे:-
प्रिंसिपल ने जैसे ही कॉल उठाया रितु के पापा बोले मैं अभिजीत सिंघानिया बोल रहा हूं सिंघानिया इंडस्ट्रीज से। मेरी बेटी को आपके कॉलेज में एडमिशन चाहिए था मिल जाएगा क्या।
प्रिंसिपल बोलें सर क्या बात कर रहे हो आप तो आपको कैसे मना कर सकते हैं आप इतनी बड़ी इंडस्ट्री के मालिक है और हमारी कॉलेज के बहुत स्टूडेंट आपकी कंपनी में जॉब करते हैं । आप हर साल हमारे कॉलेज में प्लेसमेंट करवाते हो और कॉलेज के बच्चों को नॉकरी देते हो। आपकी बच्ची का एडमिशन हो जाएगा आप बिलकुल भी टेंशन मत लीजिए।
अभिजीत बोले ठीक है मैं रितु को बोल दूंगा वह उसके सारे डाक्यूमेंट्स लेकर कॉलेज में आकर आपसे मिले । और एक और हेल्प चाहिए थी आपसे।
प्रिंसिपल बोले सर भेजने की जरूरत नहीं है बच्ची को आप सिर्फ किसी के साथ डॉक्यूमेंट भिजवा दीजिए बाकी का मैं देख लूंगा। और बोलिए मैं क्या हेल्प कर सकता हूं आपकी।
अभिजीत बोले रितु की एक फ्रेंड है उसका भी बहुत मन था आपको कॉलेज में एडमिशन लेने का परंतु वह कॉलेज की फीस नहीं कर दे पायेगी। इसलिए आप क्या कर सकते हैं इसमें । आप कुछ हेल्प कर सकते हैं क्या।
प्रिंसिपल बोलें सर मैं इतना कर सकता हूं कि 15 से 20 परसेंट फीस में डिस्काउंट दे सकता हूं इससे ज्यादा कॉलेज की अथॉरिटी मुझे परमिशन नहीं देगी ।
अभीजीत बोले ठीक है सर। पर आप उसे यह बोलना कि कॉलेज ने उसको 70% की छूट दी है। 20% के अलावा की फीस मैं भर दूंगा और यह बात सिर्फ आपके और हमारे बीच में रहनी चाहिए।
प्रिंसिपल बोलें ठीक है सर हो जाएगा यह काम हम उनको सेंड 70% ही बताएंगे और यह बात आपके और हमारे बीच में ही रहेंगे। वैसे वह लड़की कौन है जिसके लिए आप इतना कुछ कर रहे है । बताईये सर मैं क्या कर सकता हु आपके लिए और।
अभिजीत बोले उसका नाम अंजली है और वो मेरी बेटी की फ्रेंड दोनों हमेशा साथ ही पढ़ी है। मेरी बेटी चाहती है कि वह भी उसके साथ उसी कॉलेज में पढ़े । आप कॉलेज से अंजली को एक फोन करना कि उसको अगर आपके कॉलेज में एडमिशन लेना है तो उसको फीस 70% की छूट दी जाएगी क्योंकि उसके परसेंटेज ज्यादा है।
अभिजीत ने जैसा प्रिंसिपल को कहा था उन्होंने वैसा ही किया प्रिंसिपल सर ने अनु को कॉल किया और उसे बताया कि आपके 12th में परसेंटेज अच्छे होने के कारण हमारा कॉलेज आपको डिस्काउंट देता है अगर आप हमारी कॉलेज में एडमिशन लेती है। अनु ने जब यह बात अपने पापा को बताई तो एक बार तो उन्होंने मना बोल दिया था कि हमें 70% छूट मिलने के बाद भी हमारे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं 4 साल तक तुम्हारी फ़ीस भर सकू। इसलिए तुम कॉलेज जाने का ख्याल अपने मन से निकाल ही लो पर अनु की ने उनकी मां ने उसके पापा को एडमिशन के लिए मनाया ओर अगले दिन दोनों कॉलेज गए ।
अनु ने जाने से पहले रितु को कॉल किया था पर रितु ने जानबूझ कर अनु का कॉल नहीं उठाया क्योंकि उसे पता था कि अनु आज कॉलेज जा रही है। वह बिना रितु की बताय अकेले कॉलेज जाना चाहती थी लेकिन फिर भी ज्यादा देर तक अपने पापा को इंतजार नहीं करवाना चाहती थी इसलिए वह पापा के साथ कॉलेज चली गई थी। ओर अपना एडमिशन करवाके आई। घर आकर जब उसने रितु को कॉल किया ।
रितु ने एक बार में ही कॉल उठा लिया बोली सॉरी मेरी जान थोड़ा बिजी थी और फोन भी साइलेंट पर हो गया था तो पता ही नहीं चला । अभी देखा तो तुम्हें ही कॉल करने वाली थी।
अनु बोली तुमने कहां एडमिशन लिया है रितु बोली उदास होने का नाटक करते हुए बोली पापा ने मेरा एडमिशन ACEIT में करवाया है । मैं तो तुम्हारे साथ ही एडमिशन लेना चाहती थी लेकिन हम अलग हो ही गए । कॉलेज में मेरा अकेली का मन नहीं लगेगा वह लेकिन पापा चाहते कि मैं वहीँ एडमिशन लेगी इसलिए मुझे लेना पड़ा तू बता तू कहां ले रही हैं।
अनु बोली पापा ने मेरा भी उसी कॉलेज में करवाया है जिस कॉलेज में मेरा एडमिशन लेना का सपना था। मतलब जिस कॉलेज में तेरा एडमिशन हुआ है उसी कॉलेज में मेरा भी एडमिशन हुआ है।
रितु खुशी से चीखते हुए बोली क्या अंकल मान गए मैं आज बहुत खुश हूं तेरे लिए यार हम दोनों फिर से साथ कॉलेज जाएंगे मजे करेंगे और पढ़ाई भी करेंगे तू बता कब मिल रही है घर पर आजा आज पार्टी करेंगे।
कमशः
।। जयसियाराम ।।
Vishalramawat