ये ऐप उन लोगों के लिए सेहत की चाबी साबित हो सकता है जो अक्सर पानी पीना भूल जाते हैं। कितना और कब पानी पिएं, इस बात की चिंता इस ऐप पर छोड़ दीजिए। प्लांट नैनी एक ऐप है जो आपको आपकी जरूरत के अनुसार पानी पीने के लिए रिमाइंडर देता है। इस ऐप के जरिए एक छोटा प्लांट बडी आपके फोन स्क्रीन पर पानी का रिमांइडर देता है। दरअसल, इस प्लांट बडी की प्यास तभी बुझती है, जब आप पानी पीते हैं। आप पानी पिएंगे तो इस प्लांट को बड़ा होने में मदद मिलेगी। पानी नहीं पीने की सूरत में आपका रिमांइर देने वाली ये प्लांट बडी मर जाता है भले ही ये बहुत छोटी बात लगे लेकिन वाकई में आपका प्लांट बडी आपके लिए बहुत ही जरूरी काम करता है। पानी का रिमाइंडर देने की वजह से प्लांट नैनी ऐप्स तेजी से लोकप्रिय हुआ है। ये एक फ्री ऐप है। आप इसे एंड्रॉयड या आईओएस पर डाउनलोड कर सकते हैं।
एक नई डिजिटल क्रिप्टो करेंसी लॉन्च की गई है जिससे इंसान पैदल चलकर कमाई कर सकेगा। इस करेंसी का नाम है बिटवॉकिंग डॉलर, जो डिजिटल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरह ही कंप्यूटर से पैदा होगी। स्मार्टफोन यूजर फोन पर बिटवॉकिंग ऐप की मदद से रिकॉर्ड करेगा कि वो कितने कदम पैदल चला है। फिर कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हजार कदमों पर यूज़र को लगभग एक बिटवॉक डॉलर मिलेगा। शुरू शुरू में, यूजर को कमाई गई करेंसी ऑनलाइन स्टोर में खर्च करने, या उससे नकद कमाने का मौका मिलेगा। यूजर ने कितने कदम चले इसको दिखाता बिट वॉकिंग ऐप जापानी मदद की बदौलत वे ऐसे बैंक और करेंसी की शुरुआत करेंगे जो चले गए 'कदमों' और किसी भी तरह के हस्तांतरण को सत्यापित करेगा। इसके अलावा जापानी कंपनी मुराथा एक ऐसे रिस्टबैंड पर शोध कर रही है जो बिटवॉकिंग मापने में स्मार्टफोन का विकल्प बनेगा। वैसे पैदल चलकर बिटवॉकिंग डॉलर कमाने का यह कोई नया प्रयोग नहीं है। कई स्टार्ट-अप समूह, 'सेहत बनाओ और कमाई करो' का विचार पहले लागू कर चुके हैं। लेकिन गति को सही सही मापने में उन्हें सफलता नहीं मिली। क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है, जिसमें सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है। दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है, जो 2009 में लॉन्च हुई थी।
गर्भधारण से लेकर माहवारी तक से जुड़े लक्षणों को बताने वाला एक ऐप तैयार किया गया है। प्रजनन स्वास्थ्य पर नज़र रखने वाला यह ऐप महिलाओं में होने वाली माहवारी, प्रजनन और माहवारी से पहले मूड में होने वाले बदलावों का पूर्वानुमान लगा सकता है। इस कदम को उसी तरह से देखा जा रहा है जैसे 1960 के दशक में गर्भनिरोधक गोली की खोज को देखा गया, जिसने सेक्स और सामाजिक व्यवहार के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। क्लू नाम के इस ऐप की चीफ एक्जीक्यूटीव और सह-संस्थापक इडा टीन के मुताबिक आज की तारीख में औरतों के लिए यह जानना क्रांतिकारी बात है कि उन्हें माहवारी कब आएगी। हालांकि क्लू कोई गर्भनिरोध में काम आने वाला ऐप नहीं है। इस ऐप का आइडिया इडा के निजी अनुभव से आया है। यह ऐप तीन साल पुराना है। दुनिया भर के 180 देशों में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं इसे इस्तेमाल करती हैं। यह ऐप मुफ्त है और कंपनी को फिलहाल इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
व्हॉट्सऐप, वाइबर, स्नैपचैट, फेसबुक जैसी कई ऐप आप अपने फोन पर रखते ही होंगे लेकिन अगर आप चाहते हैं कि किसी दोस्त या अपने साथी के फोन पर उसकी चैट पढ़ लें वो भी बिना उसे बताए, तो इसका भी उपाए मौजूद है। वैसे तो किसी की चैट बिना उससे पूछे पढ़ना गलत है लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा तो नहीं दे रही या आपका ब्यॉयफ्रेंड किस लड़की से बात करता है तो उसकी चैट पढ़ना इतना भी बुरा नहीं है।ऐसा करने के लिए आपको हर वक्त उसका फोन छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ एक ऐप भर से यह काम आसानी से हो जाएगा। दूसरे के फोन की चैट पढ़ने या तस्वीरें देखेने के लिए मैक्सस्पाई (maxxspy) नाम की ऐप उसके फोन पर इंस्टॉल कर दें। ऐसा करने के साथ ही आप उस फोन पर आने वाली और उससे की जाने वाली सारी कॉल, मेसेज, ईमेल पर नजर रख पाएंगे। फोन की जीपीएस लोकेशन भी पता चल जाएगी यानी जहां जहां फोन जाएगा, आपको पूरी जानकारी मिलती रहेगी। व्हॉट्सएप, फेसबुक, याहू के मेसेज भी इसके जरिए पढ़े जा सकते हैं। वैसे इसके जरिए आप खुद के भी फोन पर नजर रख सकते हैं। आप चाहें तो आपको किसी दूसरे फोन पर अपने एक फोन की सारी जानकारी मिल सकती है। इससे अपने डाटा, तस्वीरें, मेसेज, ईमेल का बैकअप रखने में भी मदद मिलेगी।
पियर टू पियर लोकप्रिय इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप रिंगो का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स भी अंतरराष्ट्रीय कॉलों को सस्ती दरों पर सकते हैं, वह भी इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना।
हाल ही में रिंगो ने भारतीय यूजर्स के लिए देश भर में 90 फीसदी तक कम दरों पर कॉल करना का प्लान पेश किया था। जिसमें उपभोक्ता को लोकल और एसटीडी कॉल के लिए मात्र 19 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना था।पहली बार लोकल कॉल और एसटीडी कॉल के लिए एक दरों निर्धारित कर, इस कॉलिंग ऐप से दूरसंचार कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया। इसके चलते रिंगो ऐप की लोकल कॉलिंग सर्विस को बंद कर दिया गया। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय कॉलों के लिए अभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर का कॉल सीधे उस शख्स को ना पहुंचकर, रिंगो की मदद से उस शख्स को पहुंचेगा। फिर उसे यूजर से कनेक्ट कर देगा। सबसे अहम बात जिस शख्स को आप कॉल करना चाहते हैं उसके पास रिंगो ऐप इंस्टॉल होना जरूरी नहीं है।
(सीईओ) भाविन तुराखिया के मुताबिक रिंगो के जरिए कॉल करने पर ग्राहक अपनी हर अंतरराष्ट्रीय कॉल के खर्च को प्रति मिनट दर हिसाब से देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिंगो के जरिए इंटरनेशनल कॉल करना ग्राहकों को परंपरागत फोन कॉलों के मुकाबले 70 से 80 फीसदी तक सस्ता पड़ेगा। इंटरनेट आधारित ऐप से इंटरनेशनल कॉल के मुकाबले भी रिंगो का खर्च 20 फीसदी कम होगा।