23 दिसम्बर 2015
देश चलांने के लिए नेता के पास कमसे कम शास्त्री का प्रमाण पत्र होना चाहिए ....i
28 दिसम्बर 2015
बहुत अच्छा सवाल है. नेताओं के लिए तो योग्यता निर्धारित होना इसलिए भी आवश्यक है कि यदि देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ही अनपढ़ होंगे तो देश का भला क्या करेंगे.
26 दिसम्बर 2015
योग्यता से आपका क्या मतलब है ? डॉक्टर साहब नेता बनने के लिए बस नेतागीरी ही की ज़रुरत होती है... सो वो तो होती ही होगी तभी कोई नेता बनता होगा ... हम समाजसेवी चुनते जिसकी समाजसेवा हमने देखी होती तो वह समाज सेवा करता ... सरकार चुनते समय विकल्पों के भी विकल्प होते तो कुछ उम्मीद भी जागती...शेष आप भावनाओं को समझ ही सकते हैं I
25 दिसम्बर 2015
आदरणीय पाठकगण , सादर वंदना . अभी हाल ही में बिहार राज्य में चुनाव हुए . महागठबंधन को बहुमत् मिला . सरकार बनी ...लेकिन् 60 फीसद् मंत्री अल्प योग्य . उप्मुख्यमन्त्रि कक्षा ९ फ़ैल . आखिर क्या होगा इस राज्य का ? जहां तेजप्रताप जैसे हिंदी में शपथ् भी नहीं ले सकते . आखिर क्या गुजरेगी उन अफसरों पर जब वो तेजप्रताप जैसों को सल्यूट मारेंगे ? और ये राज्घरानो में जन्मे अनपढ़ लोग उ्न् अफसरों पर हुक्म चलायेन्गे ..।
24 दिसम्बर 2015
अच्छा सवाल है ! नेताओं के लिए तो बिल्कुल योग्यता निर्धारित की जानी चाहिए ! आखिर ये जनता का प्रतिनिधित्व जो करते हैं |
23 दिसम्बर 2015
डॉ. सचिन जी बहुत ही गहरी सोच रखने वाला है आपका सवाल ... हमारे देश का जो हाल है वो हमारे नेताओं की वजह से ही है ... मेरे ख्याल से ६० प्रतिशत नेता १० या १२ पास ही होंगे ये हमारे लिए बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण बात है .... नेताओं की योग्यता तो निर्धारित होनी है चाहिए अगर हमारे नेता १०० प्रतिशत पड़े लिखे हो तो हमारा देश का विकास बड़ी तेजी से होगा ... पड़े लिखे होने से उनकी सोच भी बड़ी होगी ... !
23 दिसम्बर 2015