तू ना सही तेरी याद सही
तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ....
हम तुझको भुला ना पाएंगे
हम तुझको रुला ना पाएंगे
सह लूंगा सितम खुद सारे
तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ।...
तू ना सही तेरी याद सही
तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ....
कहते हैं लोग ज़माने के
वो लोग अधूरे होते हैं
होता है सब कुछ पास मगर
बिन इश्क़ अधूरे रहते हैं ।..
तू ना सही तेरी याद सही
तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ....
दर्द जुदाई का हमने
अब जान लिया है यारो
हसता था पढ़ कर लेख कभी
आज खुद को होश नहीं यारों
कहता था कभी मैं लोगों से
ना फसना इश्क़ के दरिआ मैं
आज खुद ही गिरा इस दरिआ में
किनारा ना मिला मुझको यारों
तू ना सही तेरी याद सही
तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ....