चंड़ीगढ़ : बीजेपी छोड़कर 'आवाज ए पंजाब' मोर्चा पार्टी ने शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्दू ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि वह नए राजनीति क दल में शामिल नहीं हैं। सिंद्धू ने कहा कि वह चुनाव तक कोई राजनीतिक दल भी नहीं बनाएंगे। सिद्दू ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि नई राजनीतिक पार्टी खड़ी करने के लिए कम से कम दो-तीन साल का वक़्त लगता है।
हालाँकि सिद्धू ने यह भी कहा कि सियासी मंच आवाज ए पंजाब अभी भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना में परगट सिंह के साथ शुरू किया गया सियासी मंच आवाज़ ए पंजाब आगे भी चुनाव तक बना रहेगा। सिद्दू ने कहा कि वह पार्टी बनाकर अकाली और कांग्रेस के खलाफ पड़ने वाले वोट को बाँटना नहीं चाहते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। मीडिया में सिद्दू की बीजेपी के अभी भी नजदीकियां होने की बार भी सामने आयी थी। जिसमे कहा जा रहा था कि सिद्धू को संघ का समर्थन मिल रहा है। सच यह भी है कि बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू ने कभी बीजेपी पर इतना बड़ा हमला भी नहीं बोला।