हैदराबाद : सड़कों पर चलती तेज रफ़्तार वाली गाड़ियों का लोगों को कुचलकर भाग जाना तो आम बात हो चुकी है लेकिन तेलंगाना के महबूबनगर में एक ऐसा वाक़या हुआ जिसमे एक तेज रफ़्तार कार ने एक व्यक्ति को ऐसी टक्कर मारी कि वह कार की छत पर उछल पड़ा। ख़बरों के अनुसार कार की छत पर पड़े व्यक्ति को लेकर चालक ऐसे ही तीन किलोमीटर तक कार चलाता रहा। आखिरकार स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा कार को रोका गया।
कार को रोके जाने के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। 35 वर्षीय श्रीनिवासुलु एक मजदूर थे और वह रात में करीब 10 बजे जब सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार शेवरले कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। चालक ऐसे स्पीड से कार चलाता रहा कि जैसे उसे कुछ पता ही न हो और वह तीन किलोमीटर तक ऐसे ही चलता रहा। इस कुछ बाइक सवार लोगों ने इस घटनाक्रम को देखा और पुलिस को सूचना दी।
आखिरकार पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता कार को रोका जा सका लेकिन तब तक ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पता किया कि यह कार एक व्यवसायी राजशेखर की है और वह हैदराबाद के रहने वाला है।