नई दिल्ली: महीने का पहला सप्ताह है और लोगो को कैश के लिए घंटो लाइन में खड़ा होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हरियाणा के रोहतक में पूर्व पार्षद की कार से शीशा तोड़तक 15 हजार चुराने की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बैंक में एक सप्ताह तक धक्के खाकर मजदूरों के लिए पूर्व पार्षद को 15 हजार रुपये मिले थे।
तीन मोबाइल भी हुए चोरी
दिल्ली रोड पर पुराने कोर्ट परिसर के सामने सांय पौने चार बजे उनकी कार का शीशा तोड़कर चोर 15 हजार और तीन मोबाइल चुरा ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामला दर्च कर लिया है।
पूर्व षार्षद ने बया किया दर्द
पूर्व षार्षद ने बताया कि एक सप्ताह से नकदी निकलवाने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे थे। शुक्रवार को मुश्किल से 15 हजार जोड़ पाया था। चोरो ने शीशा तोडकर बैग से नकदी के अलावा तीन मोबाइल फोन, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग व अंकल का आर्मी कैंटीन का कार्ड रखा था।