दिल्ली : एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक और अध्यक्ष मनोज तिवारी जीत के बाद दिल्ली में एक नया चेहरा बनकर उभरे हैं. पार्टी को भी अब मनोज तिवारी में दिल्ली का भविष्य दिखने लगा हैं. सभी तरफ मनोज तिवारी छाए हैं, चाहे मीडिया हो यह पार्टी के भीतर.
लेकिन अब जीते हुए नेताओं की निगाहें इस बात पर टिकी है कि जीत के बाद तीनों ही एमसीडी में पार्टी की तरफ से मेयर कौन होगा. सूत्रों से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीनों निगमों में मेयर पद की जिम्मेदारी महिला नेताओं को सौंप सकती है.
सूत्रों की माने तो, साउथ दिल्ली से शिखा राय, नंदनी शर्मा और कमलजीत सहरावत मेयर पद की संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि SDMC के मेयर के लिए कमलजीत सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं, क्योंकि उन्होंने साउथ दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
वहीं, सूत्रों की मानें तो उत्तरी दिल्ली में प्रीति अग्रवाल और पूर्वी दिल्ली नगर निगम नीमा भगत या कंचन माहेश्वरी को मेयर बनाया जा सकता है. उल् लेख नीय है कि एमसीडी एक्ट के मुताबिक, पहले साल सामान्य श्रेणी से महिला मेयर होती है. दूसरे साल भी यह पद सामान्य श्रेणी के लिए और तीसरे साल अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित होता है.