नई दिल्ली : भारत ने पहली बार सीमापार जाकर आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक किया है। इससे पहले इंडिया संवाद ने 19 सितंबर अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पाकिस्तान के भीतर चलने वाले आतंकी शिविरों पर म्यांमार टाइप हवाई हमले किये जा सकते हैं। नियंत्रण रेखा और भारत-पाक सीमा के उस पार सक्रिया आतंकी शिविरों के सेटेलाइट कॉऑर्डिनेट्स की फाइल तैयार कर ली गयी है। देश की शीर्षस्थ ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने सरहद पार पाकिस्तानी आतंकी शिविरों के ताजा ठिकाने और नक़्शे प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे हैं। इन नक्शों में लश्कर ऐ तोइबा और जैश ऐ मुहम्मद गुट के शिविर रेखांकित किये गए हैं।
यहाँ पढ़ें पूरी खबर:आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के संकेत, मोदी ने रक्षा मंत्री पर्रिकर से कहा आप तैयारी करिये
सेना के DGMO रणवीर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''हमें ऐसी जानकारी मिली थी कि वहां आतंकियों के केम्प है जो भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। जिसको लेकर कल रात भारतीय सेना में एक सर्जिकल स्ट्राइक की। इसमें पाक सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है, उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। ख़बरों के अनुसार इस ऑपरेशन से पहले राष्ट्रपति और जम्मू कश्मीर की सीएम को भी जानकारी दी गई थी। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार हो रही सीज फायर के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मामलों की बैठक बुलाकर एलओसी की स्थिति की जानकारी मांगी है।
बैठक के बाद सेना के DGMO रणवीर सिंह ने कहा कि उडी हमले में पाकिस्तान के हथियार और जीपीएस मिले है। DGMO ने कहा कि बुधवार की रात आतंकियों की लॉन्च पैड पर भारत ने सर्जिकल ऑपरेशन किया। रायटर्स के मुताबिक कल रात तीन बात बार अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान ने सीज फायर उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमे तीन पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने की भी खबर है।