
नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके खास गुर्गे छोटा शकील के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। दिल्ली पुलिस को दाऊद और शकील को पकड़ने का निर्देश दिया है। इस बाबत दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
क्या है मामला
दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने दाऊद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम की गई थी। तब अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि दाऊद की कार खरीदकर गाजियाबाद स्थित घर आए और वाहन को आग के हवाले कर दिया था। दाउद ने नीलामी के पहले धमकी दी थी कि कोई कार ने खरीदे। स्वामी के कार को फूंकने से नाराज दाऊद ने चक्रपाणि को मारने के लिए शूटर्स को सुपारी दी। मगर साजिस कामयाब होती कि उससे पहले शूटर दिल्ली पुलिस के हाथ चढ़ गए।
दिल्ली पुलिस ने की थी अपील
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट में याचिका दाखिलकर मामले में दाऊद और शकील के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। जिसे मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास ने स्वीकार कर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।