दिल्ली : कालेधन वालो के लिए सरकार एक नई स्कीम लेकर आई है. राजस्व सचिव हसमुख आढिया ने कहा कि जिन लोगों के पास काला धन है वो 50 फीसदी देकर पैसा सफेद कर सकते हैं. शनिवार से लागू होने वाली यह योजना 31 मार्च तक लागू होगी. इस सब पर सरकार की पूरी नजर है और सरकार संबंधित एजेंसियों के जरिए कालाधन रखने वालों पर लगाम कस रही है.
काले धन के सोर्स पर रखी जा रही नजर राजस्व सचिव ने कहा कि अगर कोई अलग-अलग खातों में पैसा जमा करके टैक्स चोरी की तरकीब निकाल रहा है तो इस पर भी नजर रखी जा रही है. ऐसे मामलों में छानबीन जारी है और सभी खातों का ऑडिट किया जा रहा है. जिस रकम पर टैक्स नहीं दिया गया उस पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि कालाधन रखने वालों और इसे लेकर किसी तरह की जानकारी या सूचना के लिए blackmoneyinfo@incometax.gov.in ईमेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर तत्काल जवाब मिलेंगे.
CBDT के चेयरमैन सुरेश चंद्रा ने बताया कि 9 नवंबर से जारी छापेमारी और गिरफ्तारियों में करीब 393 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया है. इसमें 316 करोड़ रुपये कैश और 76 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया है. इसमें करीब 80 करोड़ रुपये नई करंसी है. सरकार ने कहा कि कालाधन रखने वाले बचेंगे नहीं। सरकार लगातार अपनी नजर बनाए हुए है कि कालाधन कैसे-कैसे छुपाया जा रहा है.