दिल्ली : सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात की खबर है. खबरों के मुताबिक, यह मुलाकात जनता दल युनाइटेड (जेडयू) के सीनियर नेता के सी त्यागी के घर पर हुई. इस मुलाकात के बाद अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है कि 2016 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर सकती है.
प्रशांत का सपा से जुड़ना कांग्रेस की स्ट्रैटजी?
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर अब समाजवादी पार्टी के लिए रणनीति बनाएंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में शिवपाल ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. शिवपाल और प्रशांत की मुलाकात करवाने में जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अहम भूमिका बताई जा रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन बनने की कोशिशें तेज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बंद कमरे में 2 घंटे तक हुई मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव, केसी त्यागी और प्रशांत किशोर मौजूद रहे. मीटिंग में आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर ही चर्चा हुई.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में इस वक्त घमासान मचा हुआ है. कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया था. इसके जवाब में मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई और अखिलेश को सपोर्ट कर रहे रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. पार्टी में यह खींचतान बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर शुरू हुआ था. अखिलेश विलय के खिलाफ थे लेकिन चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवपाल विलय करवाना चाहते थे. अंत में मुलायम के कहने पर कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो भी गया था.