दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम मोदी शनिवार सुबह उत्तराखंड के चमोली रवाना होंगे, जहां माना पोस्ट पर वह जवानों के साथ मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी दौरे पर मोदी के साथ रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री बद्रीनाथ के दर्शन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की यह मुहिम जवानों की हौसला-अफजाई में कारगर साबित होगी. उन्होंने जवानों के लिए लोगों से दिवाली संदेश भेजने की भी अपील की थी.
पिछली दिवाली भी जवानों के साथ मनाई थी
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के साथ सरहद पर जा रहे हैं. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं.