नई दिल्ली : रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का यात्रा बीमा कवर मिलेगा. इसके लिए यात्रियों को एक रुपये से भी कम का प्रीमियम भुगतान करना होगा.
बीमा विकल्प IRCTC से टिकट कराने पर
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये यात्रा का टिकट बुक कराने पर यात्रियों को यात्रा बीमा कवर का विकल्प मिलेगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ 92 पैसे का प्रीमियम देना होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में इस बात घोषणा की थी कि रेलवे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराएगी. यह नई सुविधा सभी यात्रियों को दी जाएगी.
उपनगरीय ट्रेनों में नहीं लागू होगी यह सुविधा
उप-नगरीय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी. किसी भी श्रेणी में यह सुविधा उपलब्ध होगी. इसकी शुरूआत परीक्षण के आधार पर की जाएगी. यह बीमा कवर पांच साल तक के बच्चों तथा विदेशी नागरिकों को नहीं मिलेगा.यह सुविधा कन्फर्म, आरएसी तथा वेटिंह लिस्ट टिकट रखने वाले यात्रियों को मिलेगी. लेकिन अगर एक पीएनआर पर अगर दो टिकट कन्फर्म है और बाकी वेटिंग लिस्ट है तो ऐसी सूरत में सभी यात्रियों को ये बीमा लेना होगा.
IRCTC ने तीन कंपनियों के साथ किया समझौता
इसी तरह दस लाख की राशि दुर्धटना में मरने या पूरी तरह शारीरिक रुप से अक्षम होने पर मिलेगा. पार्शियल डिएबिलिटी के लिए साढ़े सात लाख और दुर्घटना में घायलों को अस्पताल खर्च के लिए 2 लाख और मरने पर मृत शरीर को घर तक पहुंचाने के लिए 10000 रुपये मिलेंगे. बताया जाता है कि इसके लिए आईआरसीटीसी ने तीन कंपनियों के साथ करार किया है. IRCTC ने इस काम के लिए जिन तीन कंपनियों के साथ करार किया है . उन कंपनियों में आईसीआईसीआई लोंबार्ड, रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरन्स और श्रीराम जेनरल इन्शुरन्स शामिल हैं.दुर्घटना के बाद क्लेम फाइल करने की समयसीमा 4 महीने तक की होगी. और यात्रियों को 15 दिन के अंदर चेक के ज़रिये ये रकम दी जाएगी.