हार नही है अंत जीवन का ये तो बस शुरुवात है ।
तूफानों से वो ही टकराए , जिसके पास हिम्मत और आत्मविश्वास है ।
हम बदलते रहते हैं, दिन-रात बीतते रहते हैं। कुछ रिश्ते टूट जाते हैं, कुछ नए बनते रहते हैं।
जिंदगी की रहस्यमयी दुनिया में, कभी हँसते हैं तो कभी रोते हैं। कुछ खुशियां आती हैं हमारे पास, तो कुछ दुख लेकर चले जाते हैं।
पर हम जीते रहते हैं, खुशियों के लिए लड़ते रहते हैं। नई उमंगों से भरपूर हमारा मन, हमेशा संघर्ष करता रहता है।
क्योंकि जिंदगी अनमोल है, इसे अपनी जिंदगी बनाना है। अपने सपनों को पूरा करना है, उसके लिए हमेशा लड़ते रहना है।
हार नही है अंत जीवन का ये तो बस शुरुवात है ।