भारत में अपनी तरह की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन की तुलना यूरोस्टार से की गई है, जो लंदन और पेरिस को जोड़ती है. इसी तर्ज पर हमारे देश में भी हुगली नदी में पानी के नीचे मेट्रो रेल सेवा कोलकाता और हावड़ा शहरों को जोड़ेगी।
भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का निर्माण कोलकाता के ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हिस्से के रूप में किया जाएगा। सुरंग के बनने के बाद पानी के अंदर 520 मीटर की दूरी को कोलकाता मेट्रो महज 45 सेकंड में ही तय करेगी। अब हम कह सकते है हमारे देश में विकास की गंगा बह रही है ।
पवन कुमार शर्मा
कवि कौटिल्य