पटियाला : आजादी के 69 साल बाद भी हलका शाम चौरासी के गांव देहरिया के लोगों को सड़क नसीब नहीं है. लोगों को लिंक सड़क तक पहुंचने के लिए बहती खड्ड से 8 किमी. गुजरना पड़ता है. खड्ड में सारा साल पानी बहता है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है.
हाथों में बूट और सिर पर बैग रखकर बच्चे सर्दी के मौसम में ठंडे पानी में आगे बढ़ते हैं. स्कूल और गांव तक पहुंचने के लिए आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई. कंडी एरिया के इस गांव में करीब 450 वोटर हैं. गांव देहरिया के सरपंच सोहन लाल कहते हैं, इस बारे सरकारों को सोचना चाहिए. सड़क बनाकर गांव की मुख्य समस्या को दूर की जाए. हलके से अकाली कैंडिडेट बीबी महिंदर कौर जोश ने कहा, हलके के लोगों को सभी सहूलियतें दी हैं. कोई कमी रह गई है, वहां भी सरकार रिपीट होने पर पूरी कर देंगे.