दिल्ली : राजधानी दिल्ली में देवली से विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ संगम विहार थाने में महिला ने छेड़खानी अभद्र भाषा और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 9 जुलाई को विधायक और उसके कुछ साथियों ने उसके घर आकर उसे धक्का दिया और उसके कपड़े खींचते हुए धमकी दी.
विधायक का कहना है कि महिला दूसरी राजनीति क पार्टी की कार्यकर्ता है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है. आप विधायक ने पूरे मामले को साजिश बताया है. जारवाल ने कहा कि एक और महिला ने एक हफ्ते पहले भी उन पर छेड़खानी करने का आरोप लगाय था, लेकिन बाद में छेड़खानी जैसा कुछ भी नहीं निकला था. जारवाल ने कहा है कि यह मामला एक हफ्ते पहले का है और अगर उन्होंने सही में छेड़खानी की होती तो महिला एक हफ्ते का इंतजार नहीं करती एफआईआर दर्ज कराने के लिए. एमसीडी चुनाव के दौरान भी दोनों में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी थी.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन ये पहला मामला नहीं है कि प्रकाश जारवाल के खिलाफ किसी महिला ने छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया हो. तीन महीने पहले भी विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ महिला से छेड़खानी का मामला दर्ज हो चुका है.