गोमिया संवाददाता।
गोमिया: दिल्ली के आरपीएफ डीजी सुरेन्द्र कुमार भगत ने शुक्रवार को डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में भाकपा माओवादियो द्वारा रेल पटरी को ब्लास्ट किये स्थल का बारिकी से जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल देश को चहूंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाता है। इसे और उंचाई लेने जाने के लिए स्थानीय जनता की सहयोग का आवश्यकता है। कोई भी विकास योजनाओं को सफल करने में जनता की सहभागिता होती है। डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन व रेल पटरी की सुरक्षा राज्य सरकार व रेल पुलिस सक्षम है। इसका दायरा बढाने की जरूरत है। राज्य सरकार ने नक्सल क्षेत्र में कई विकास कार्य चला रही है जिसके लिये राज्य सरकार बाधाई के पात्र है। उग्रवादियों द्वारा रेल पटरी को हमेशा निशाना बनाकर क्षति पहुंचाया जाता है। इसके लिए पुलिस गंभीर है। उग्रवादियों को विकास के कार्यो पर दखलंदाजी नही करनी चाहिए। रेल स्थानीय सरकार के सहयोग से चलती है। ब्लास्ट से हुए क्षति के बारे में डीजी ने बताया कि जो क्षति हुए है वह आपके सामने है। उन्हे ठीक कर लिया गया है। छोटी छोटी ऐसी घटना होती रहती है। लेकिन भारतीय रेल को क्षति पहुंचाना यानि देश को नुकसान पहुँचाना होता है। उन्होने कहा कि मैं पहली बार दिल्ली से फलाईट पर रांची आया हूँ । गोमिया रेलवे स्टेशन से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन तक रेलवे के स्पेशल बोगी से पंहुचे। डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन से रेल पटरी के ब्लास्ट किये स्थल पर पैदल गये। रेल पटरी व डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के सुरक्षा के दायरा को बढाया जायेगा। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आलावे डीजीपी व अन्य अधिकारी से मिलेगें। रेल में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक एमएस भाटिया, डीआईजी साकेत कुमार सिंह, आरपीएफ समादेष्टा धनबाद एएन झा, असीम बिक्रांत मिंज, सीआरपीएफ कंमाडेंट अखिलेश कुमार सिंह, एएसपी अभियान संजय कुमार, सहायक कंमाडेट संजय चैधरी, बेरमो डीएसपी राजकुमार मेहता सहित आरपीएफ के कई उच्चाधिकारी व आरपीएफ, सीआरपीएफ जवान पुलिस बल शामिल थे।
विशाल कुमार
गोमिया बोकारो