जिस की इजाज़त देश का कानून नहीं देता उसकी कुर्बानी नहीं की जा सकती- बड़े मियां
गोमिया संवाददाता
गोमिया: झारखण्ड पदेश के बोकारो जिले स्थित गोमिया प्रखंड में अमन चैन और आपसी शोहार्द के साथ गोमिया, लटकूटा, स्वांग, पुराना माइंस, हजारीमोड़, आईईएल, समेत अन्य आस पास के क्षेत्रों में बकरीद का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। श्रद्धालु निकटवर्ती मस्जिद और ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करा देश के अमन चैन की दुआ मांगी। बकरीद की नमाज़ के बाद हिन्दू और मुस्लिमों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारक बाद दी। इस दौरान लटकुट्टा ईदगाह के बड़े मियां ने कहा की बक़रीद मुस्लिमों की एक सुन्नत है, जिसे हर अमीर मुसलमान पर वाजिब है। अत: कुर्बानी का गोश्त गरीबों और रिश्तेदारो में बांटा जाता है। हर जानवर की कुर्बानी दी जाती है लेकिन जिस की इजाज़त देश का कानून नहीं देता उसकी कुर्बानी नहीं की जा सकती । फाइल फोटो
विशाल कुमार
गोमिया बोकारो