झारखण्ड राज्य निगरानी ब्यूरो धनबाद द्वारा बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड कार्यालय स्थित अवासीय परिसर में गुरूवार को अंचल विभाग के राजस्व कर्मचारी रवींद्र नाथ पात्रो को एक भुक्तभोगी ग्रामीण से सात हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद के डीएसपी बिनोद रवानी नें बताया कि गोमिया प्रखण्ड के कुर्कनालो ग्राम निवासी रूपलाल महतो की जमीन सड़क निर्माण के अधिग्रहण के मुआवजा के कागजात सत्यापन के लिये 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसे देने में रूपलाल महतो असमर्थ था भुक्तभोगी रूपलाल महतो नें चुट्टे पंचायत के पंसस राजू महतो एवं कर्री पंचायत निवासी भुनेश्वर महतो को उक्त बात बताई। उसके बाद उक्त तीनों व्यक्तियों नें उक्त राजस्व कर्मचारी पात्रो से पैरवी करते हुये कहा कि रूपलाल महतो बहुत हीं गरीब व्यक्ति है तब जाकर उक्त राजस्व कर्मचारी नें दस हजार के जगह सात हजार रूपये रिश्वत लेकर उसका कार्य करने को तैयार हुआ। तत्पश्चात उनलोगों नें इसकी सूचना धनबाद स्थित निगरानी ब्यूरो को दिया और यही से रिश्वतखोर राजस्वकर्मी को रंगेहाथ दबोचने की तैयार शुरू हुई और गुरूवार को भुक्तभोगी ग्रामीण रूपलाल महतो को सात हजार रूपये देकर उसके पास भेजा गया वहीं दूसरी ओंर मौके के तलाश में निगरानी विभाग धनबाद के डीएसपी बिनोद रवानी के नेतृत्व में गोमिया प्रखंड कार्यालय के समीप उक्त राजस्व कर्मचारी के आवास के चारों ओंर फैल गये। भुक्तभोगी रूपलाल महतो नें राजस्व कर्मचारी रवींद्रनाथ पात्रो को सात हजार रूपये नकद के रूप में दिये और जब कर्मचारी पात्रो रूपये गिनने में व्यस्त हुआ की बाहर खड़े निगरानी विभाग के डीएसपी बिनोद रवानी, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, इस्पेक्टर केके झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दो दण्डाधिकारी की उपस्थिति में आवास में दाखिल हुये और सात हजार रिश्वत लिये रूपये के साथ धर दबोचा। तत्पष्चात उक्त रूपयों के निगरानी विभाग द्वारा लगाये गये केमीकल के साथ सभी साक्ष्य और सबूत के साथ उसे गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद लेते चले गये। बताते चलें कि गोमिया प्रखण्ड में अब तक पिछले सात वर्षों में चार सरकारी कर्मचारी निगरानी विभाग के हत्थे चढ चुके हैं। जिसमें गोमिया प्रखंड के कनीय अभियंता एके द्विवेदी, अंचल निरीक्षक बासुदेव मेहथा एवं पंचायत सेवक सुदामा तुरी शामिल हैं।
विशाल कुमार
गोमिया, बोकारो