झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड स्थित लाल आतंक का गढ़ कहे जाने वाले झुमरा में विकास के लिए बीते कुछ वर्षों से चल रहे झुमरा एक्शन प्लान में शामिल गोमिया प्रखंड के 14 पंचायतों का सर्वांगीण विकास होगा इसके लिए जिला प्रशासन बोकारो ने कमरकस ली है वही कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं उक्त बातें बोकारो के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित लोधी पंचायत के अंतर्गत वनचतरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में झुमरा एक्शन प्लान के तहत सभी विभागों की क्रमवार प्रगति एवं वार्षिक योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा I यहां उपस्थित बोकारो के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता, डीआरडीए के निर्देशक संदीप कुमार एवं सीआरपीएफ बोकारो के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने आरईओ, बागवानी, स्वास्थ्य , पेयजल, सड़क निर्माण, पेंशन, शिक्षा विभाग में असंतोष प्रगति पर खिन्न दिखे और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के मार्च तक इसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए I संबंधित आरईओ विभाग, मनरेगा विभाग के उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण योजनाओं का कार्य अधूरा है वही उपायुक्त ने कहा कि डीएफओ से शीघ्र वार्ता कर योजनाओं में आ रही अड़चन को दूर कर लिया जाएगा I तत्पश्चात वे विद्यालय के बाहर टांड में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे यहां उपस्थित ग्रामीणों से रुबरु हुए और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना I वही लोधी पंचायत के मुखिया जगन्नाथ महतो ने उपायुक्त से लोधी-करमाटांड जर्जर सड़क की मरम्मती, चौड़ीकरण एवं गार्डवाल का निर्माण, ग्राम तीसरी में जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित लंबित वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित मांग पत्र सौंपा I हुरलुंग ग्राम पंचायत के मुखिया पूरण महतो ने विद्युत स्पर्शाघात से शंकर महतो की हुई मौत पर उसके परिजन के आश्रित को मुआवजा एवं हुरलुंग पंचायत में जनता दरबार आयोजित करने की मांग रखी I उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया I वही पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस और जिला प्रशासन से संवाद स्थापित करें. और नक्सलियों के सफाये के लिए उनका सहयोग करें I नक्सली विकास के दुश्मन हैं और विकास के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है I जनता दरबार में जिला प्रशासन पुलिस एवं सीआरपीएफ के तरफ से स्कूली बच्चों को कॉपी स्कूल बैग खेल कूद की सामग्री एवं महिलाओं को खाना बनाने के बर्तन, कृषकों को कृषि सामग्री का वितरण किया I मौके पर बेरमो के एसडीओ कुलदीप चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, एएसपी अभियान बोकारो संजय कुमार, डीएसपी राजकुमार मेहता, बीडीओ सुधीर प्रकाश, सीओ जेसी विनीता केरकेट्टा, गोमिया थाना प्रभारी अनिल शर्मा, आईईएल थाना प्रभारी अनिल उराव, एएसआई दिनेश प्रसाद सिंह, जेपीएस महेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन सोभान मुर्मू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे I
__________कुमार विशु