गोमिया संवाददाता।
गोमिया: लाल आतंक का गढ कहा जाने वाला झुमरा पहाड जहां विकास को लेकर सरकार के सहयोग से जिला प्रषासन द्वारा चलाया जा रहा झुमरा एक्षन प्लान की आधार षिला रखी गयी है। बावजूद इसके झुमरा स्थित नव निर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र का भवन दो वर्ष से अधूरा पडा हुआ है। दो वर्ष पूर्व सरकार ने झुमरा पहाड के आस पास क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण करा रही है। किन्तु संवेदक द्वारा कछुए गति से काम करने कारण ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र को विकास के लिए कई घोषणा की जाती है किन्तु वह घोषणा जमीन पर समय से नही उतर पाता है। इसी तरह झुमरा के विद्यालय भवन आठ दस वर्षो से अधूरा पडा हुआ है।
क्या कहते हैं मुखिया व पूर्व मुखिया-
पचमों पंचायत के पूर्व मुखिया तेजनारायण महतो ने कहा कि पंचायत में विकास काम नही के बराबर हो रहा है। हमारे कार्यकाल के 2014 से ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भवन निर्माण हो रहा है। जो अब तक अधुरा है ।
पचमो पंचायत के मुखिया रेणुका देवी ने कहा कि पचमों पंचायत में विकास तेजी से हो रहा है। अगले चार वर्षो में पंचायत का विकास और भी तीव्र गति से होगा।
विशाल कुमार
गोमिया बोकारो