गोमिया संवाददाता।
धनबाद रेल खंड के गोमो- बरकाकाना रेलवे लाईन के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन व दनिया तथा दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच भाकपा माओवादियों ने दो दिवसीय भारत बंदी के क्रम में डायनामाइट लगाकर बिस्फोट कर रेल पटरी उडायी। दो दिवसीय भारत बंद के पहले दिन माओवादियों ने दनिया - जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर के खंभा संख्या 70/1 के पास 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर के मध्य रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर बिस्फोट कर रेल पटरी को उडायी। जिससे इस लाईन मे साढे नौ बजे तक करीब नौ घंटा रेल यातायात बाधित रहा। इस लाईन में इस वजह से बरकाकाना - आसनसोल पैसेंजर सवारी गाडी पांच घंटा व गोमो - गढवा चैपन सवारी गाडी तीन घंटा बाधित रहा। भारत बंदी के दुसरे दिन 11 अक्टूबर को दोपहर डेढ बजे भाकपा माओवादियों ने डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच किलोमाटर सं 58/19 के पास डायनामाइट लगाकर बिस्फोट कर रेल पटरी उडायी। इस वजह से इस लाईन में दोपहर डेढ बजे से 6 बजकर 45 मिनट शाम तक रेल यातायात बाधित रहा। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह आरपीएफ दिल्ली के डीजी ने डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी उडाने की घटना का जायजा लिया था।
विशाल कुमार
गोमिया बोकारो