नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भारतीय सेना एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। अख़बार डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के माने तो इस करवाई के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह इस बात पर सहमति बनी कि पाकिस्तान को नगरोटा हमले का जवाब दिया जाना चाहिए।
नगरोटा में हुए आतंकी हमले में पांच सेना के जवान और दो अफसर शहीद हो गए थे। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे। इसी बैठक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगते इलाकों पर कार्रवाई का फैसला हुआ है। बैठक में कहा गया कि भारतीय सेना यह करवाई करने के लिए संक्षम है।
यह निर्णय उन सबूतों के मद्देनजर भी किया गया जो साफ इशारा करते हैं कि नगरोटा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ था। खबरों के मुताबिक आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी सहयोग किया था।