नई दिल्लीः अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने फिर बॉलीवुड से जुड़ी एक और हस्ती पर विवादित बयान दिया है। हालिया रिलीज फिल्म मोहनजोदारो को बेहद घटिया बताते हुए कहा कि इस मजाक के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। इस पर जब ट्वीट किया तो कई अन्य सेलिब्रेटीज हंगामे में कूद पड़े और इसे गलत बताया।
ट्वीट पर एफआइआर दर्ज
केआरके ने ट्वीट लिखी-मोहनजोदारो जैसी घटिया फिल्म मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी, इसक मजाक के लिए इसे पांच स्टार देता हूं, आशुतोष गोवरिकर को इसके लिए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में केआरके ने कहा कि, मैं उन लोगों को पांच हजार रुपये दूंगा, जो मोहनजोदारा फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर को बिना गाली दिए हुए निकले। ये मेरा दावा है आप लोगों से
फांसी चढ़ाने के बयान पर मुंबई पुलिस में केआरके के खिलाफ एफआइआर लिखे जाने का मामला सामने आ रहा।
रामगोपाल बोले-ऐसे ब्लेम मुझे भी किया गया
जब केआरके ने विवादित ट्वीट किया तो निर्देशक रामगोपाल वर्मा भी इसमे कूद पड़े। उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि मोहनजोदारो फिल्म उन्होंने नहीं देखी है, लिहाजा कुछ कह नहीं सकते, मगर आंग फिल्म के लिए उन्हें भी कुछ इसी तरह से ब्लेम किया गया था। इस पर केआरके ने रामगोपाल को जवाबी ट्वीट में कहा कि ममोहनजोदारा देखने के बाद आपको अपनी फिल्म आंग पर गर्व महसूस होगा।
-----